Suchnaji

Council of Ministers: इस्पात मंत्रालय में कुमार स्वामी, भूपति राजू और कोयला-खनन मंत्रालय में किशन रेड्‌डी, सतीश चंद्र दुबे संभालेंगे कमान

Council of Ministers: इस्पात मंत्रालय में कुमार स्वामी, भूपति राजू और कोयला-खनन मंत्रालय में किशन रेड्‌डी, सतीश चंद्र दुबे संभालेंगे कमान
  • प्रधानमंत्री ने अपने कार्यालय का कार्यभार संभाला। पीएमओ को सेवा का अधिष्ठान और जनता का पीएमओ बनना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। साथ ही मंत्रियों के विभाग भी घोषित कर दिया गया है। अमित शाह (Amit Shah) को एक बार फिर से गृह और राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है। वहीं, इसी विभाग के राज्य मंत्री अजय टम्टा को बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : PM Oath Ceremony Breaking: 9 June को शाम 6 बजे शपथ लेंगे Modi, पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी

AD DESCRIPTION

इस्पात मंत्रालय की बात की जाए तो इस बार हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है। हर कोई उम्मीद लगा रहा था कि बिहार से किसी को मौका मिलेगा। लेकिन, दक्षिण भारत का खास इस्पात और कोयला मंत्रालय में खुला है। इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी को बनाया गया है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा के पुत्र कुमार स्वामी के साथ इस्पात राज्यमंत्री , भूपति राजू श्रीनिवासा हैं।

आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा को धैर्य और मेहनत का गजब इनाम मिला। जब उन्हें पार्टी ने टिकट दिया था, तब भावुक होकर फूट-फूटकर रोए थे। अब नरसापुरम से सांसद चुने गए हैं। मंत्री भी बन गए हैं। वहीं, कोयला-खनन मंत्रालय का जिम्मा तेलंगाना से आने वाले जी. किशन रेड्‌डी को सौंपा गया है। वहीं, बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे को कोयला एवं खनन राज्यमंत्री बनाया गया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Former Chief Minister Manohar Lal Khattar) को ऊर्जा, शहरी विकास मंत्रालय मंत्रालय दिया गया है। इनके साथ राज्य मंत्री के रूप में तोखन साहू को जिम्मेदारी दी गई है। तोखन साहू बिलासपुर से जीत कर आए हैं।

शिव राज सिंह चौहान को कृषि, पंचायती राज मंत्रालय दिया गया है। जीतन राम मांझी को लघु उद्योग मंत्रालय दिया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Result: महिला सांसदों की घटी संख्या, Chhattisgarh से सिर्फ 3 और देश से घटी आधी आबाधी के प्रतिनिधित्व ने बढ़ाई चिंता

इधर-पीएम ने कार्यभार संभालने के बाद ये कहा…

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि शुरू से ही पीएमओ ने सेवा का अधिष्ठान और जनता का पीएमओ बनाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने पीएमओ को एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है, जो नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बने।”

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS समझौते पर साइन करने वालों पर भड़के  INTUC, HMS, BMS के स्थानीय नेता, बायोमेट्रिक की शर्त के खिलाफ 8 यूनियनें एक साथ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का मतलब है शक्ति, समर्पण और संकल्प की नई ऊर्जा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएमओ समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने के लिए तैयार है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि अकेले मोदी ही सरकार नहीं चलाते, बल्कि हजारों लोग एक साथ मिलकर जिम्मेदारी उठाते हैं और परिणामस्वरूप, नागरिक ही इसकी क्षमताओं की भव्यता के साक्षी बनते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL समझौते पर राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ भी भड़का, साढ़े 7 साल बीता, ढाई साल बचा, कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद

मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम में शामिल लोगों के पास समय की कोई बाध्यता नहीं है, सोचने की कोई सीमा नहीं है और न ही प्रयास करने के लिए कोई निर्धारित मानदंड हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश को इस टीम पर भरोसा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: शपथ लेते ही PM Modi के पास पहुंचा पेंशनभोगियों का  E-mail, होने वाला है कुछ बड़ा