Cycle Polo Competition: छत्तीसगढ़ की धमाकेदार शुरुआत, फाइनल में महिला और सेमीफाइनल में पुरुष टीम

Cycle Polo Competition Chhattisgarh Womens Team in Final and Mens Team in Semi-Final
  • 19वीं पुरुष एवं 15वीं महिला फेडरेशन कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता 2025-26 में छत्तीसगढ़ की धमाकेदार शुरुआत।
  • छत्तीसगढ़ की टीम ने एक तरफ़ा 15 गोल दागे। केरल मात्र दो गोल ही बना पाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 19वीं पुरुष एवं 15वीं महिला फेडरेशन कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता 2025-26 में छत्तीसगढ़ की धमाकेदार शुरुआत की है। महिला टीम फाइनल में और पुरुष टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

भारतीय साइकिल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार एवं बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह ने बताया कि 16 से 18 नवंबर तक जोधपुर के महाराजा गज सिंह पोलो मैदान में 19वीं पुरुष एवं 15वीं महिला फेडरेशन कप साइकिल पोलो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की दोनों पुरुष एवं महिला टीमों ने शानदार शुरुआत की।

छत्तीसगढ़ की महिला टीम जो विगत 15 वर्षों से लगातार चैंपियन रही है। प्रथम दिन अपने प्रथम लीग मैच में आंध्र प्रदेश को 16 के मुकाबले शून्य गोलों से एक तरफा पराजित किया। आंध्र प्रदेश अंत तक एक भी गोल नहीं दाग सकी।

अगले लीग मैच में दिल्ली को 9 के मुकाबले शून्य से पराजित किया। अपने सेमी फाइनल मैच में केरल को 30 के मुकाबले शून्य गोल से पराजित कर फाइनल में पहुंची।

वहीं, पुरुषों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 11 के मुकाबले 8 गोलों से पराजित कर अपना दबदबा कायम रखा। अगले लीग मैच में मुकाबला टेरिटोरियल आर्मी से हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले में 11 के मुकाबले में 9 गोल बनाकर दो गोलों से परास्त होकर संतुष्ट होना पड़ा। उसके बाद अगले लीग मैच में केरल से मुकाबला हुआ। छत्तीसगढ़ टीम 13 गालों से विजयी होकर सेमीफाइनल पहुंची।

छत्तीसगढ़ की टीम ने एक तरफ़ा 15 गोल दागे। केरल मात्र दो गोल ही बना पाई। आयोजित हो रही इस फेडरेशन कप प्रतियोगिता में भारतवर्ष की शीर्ष 8 पुरुष एवं 8 महिला टीम भाग लें रहीं है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की महिला टीम विगत 15 वर्ष से फेडरेशन कप विजेता रही है। कोच मैनेजर की भूमिका में देव प्रकाश वर्मा, शशांक देशमुख, अभिषेक निभा रहे।