Suchnaji

BREAKING NEWS: देवेंद्र यादव ने खेला एक और दांव, BSP की भूमि पर गरीबों का सरकारी आवास बनाने मांग ली जमीन, SAIL प्रबंधन तैयार

BREAKING NEWS: देवेंद्र यादव ने खेला एक और दांव, BSP की भूमि पर गरीबों का सरकारी आवास बनाने मांग ली जमीन, SAIL प्रबंधन तैयार
  • भिलाई की भलाई के लिए सबको एकजुट होने की अपील। बीएसपी से जमीन मिलते ही आवास निर्माण प्रक्रिया शुरू कराने का दावा।

अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) से पहले भिलाई की सियासत तेजी से यू-टर्न ले रही है। धुरंधरों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने एक और बड़ा दांव खेल दिया है। सेल हाउस लीज (SAIL House Lease) डीड रजिस्टर्ड कराने के बाद अब भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की जमीन पर सरकारी आवास बनाने का प्लान तैयार हो गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  आठ साल बाद बेटी ने सुनी मां की आवाज, छलके खुशियों के आंसू

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

किराए या कब्जे के मकान में जिंदगी गुजारने वालों के लिए खुद का मकान तैयार कराने की योजना है। इसके लिए सेल प्रबंधन से जमीन मांगी जा रही है। सेल कारपोरेट आफिस में विधायक देवेंद्र की तीन राउंड की वार्ता हो चुकी है। चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से भी इस बारे में बातचीत की जा चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें:   NJCS भंग कराने, DASA और 39 माह के बकाया एरियर पर हाईकोर्ट जा रहा नॉन एनजेसीएस फोरम

सेल प्रबंधन ने जमीन देने पर हामी भर दी है। पीएम आवास योजना के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को पत्र लिखेंगे। इस पत्र को सेल कारपोरेट आफिस भेजा जाएगा। जहां, पहले ही सहमति बन चुकी है कि भिलाई से प्रस्ताव आते ही जमीन आवंटित करने का आदेश नियम के तहत दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:   करदाताओं ने किया Bhilai Nagar Nigam से फ्रॉड, खाते में पैसा नहीं और थमा दिया चेक, निगम कराएगा FIR, पढ़िए 35 का नाम

भिलाई स्टील प्लांट से जमीन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार से आर्थिक मदद लेकर आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि यह आवास उन लोगों का आशियाना होगा, जिनके पास खुद का मकान नहीं है।
विधायक देवेंद्र यादव ने Suchnaji.com को बताया कि लीज रजिस्ट्री होने के बाद नियमितीकरण की प्रक्रिया में हम लोग जुट गए हैं। इसके लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। साथ ही भिलाई स्टील प्लांट से जमीन ली जाएगी, जिस पर सरकारी योजना के तहत आवास निर्माण कराया जाएगा। इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ‘बेबीलॉन केपिटल’ पर एक्शन, दुकानों की बिक्री पर बैन

सेल कारपोरेट आफिस में तीन बार मैं खुद मीटिंग कर चुका हूं। चेयरमैन से पूर्व में बातचीत हो चुकी है। उनकी तरफ से स्पष्ट रूप से बोला गया है कि बीएसपी का प्रस्ताव आते ही वह आदेश जारी कर देंगे।
इस्पात मंत्रालय में भी इस पर चर्चा की जा चुकी है। भिलाई की भलाई के लि पक्ष-विपक्ष की लाइन से ऊपर उठकर सभी लोग एक साथ आएं और जनहित के कार्य को अमली जामा पहनाने में मददगार बनें।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant में CISF की गुंडई, हाइवा ऑपरेटर को जमीन पर पकड़ा, थप्पड़ मारा, लाठी से पिटाई, रातभर हंगामा, जवान पर FIR की तैयारी