Suchnaji

पदनाम पर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कहा-थैंक्यू SAIL

पदनाम पर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कहा-थैंक्यू SAIL
  • डिप्लोमा इंजीनियर बिरादरी आगे भी संगठित रहेंगे तो जूनियर इंजीनियर का पदनाम एंट्री लेवल से ही लेने में कामयाब होंगे और प्रमोशन पॉलिसी भी सुधरवाने में कामयाब होंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल पदनाम (SAIL Designation) पर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन (Diploma Engineers Association) का पक्ष भी सामने आ गया है। एसोसिएशन का कहना है कि सेल में गैर कार्यपालक संवर्ग में लिए सम्मानजनक पदनाम जूनियर इंजीनियर का introduce होना, सेल के डिप्लोमा इंजीनियरों की संघर्ष और एकता का प्रतिफल है। यह हमारी आंशिक सफलता है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : कॅरियर ग्रोथ के लिए E-O प्रमोशन पॉलिसी बदलना जरूरी, बोकारो के डिप्लोमा कर्मचारियों ने पदनाम पर SAIL-NJCS को झकझोरा

एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया है कि डिप्लोमा इंजीनियर (Diploma Engineer) बिरादरी आगे भी संगठित रहेंगे तो जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) का पदनाम एंट्री लेवल से ही लेने में कामयाब होंगे और प्रमोशन पॉलिसी भी सुधरवाने में कामयाब होंगे। फिलहाल तात्कालिक रूप से डिप्लोमा इंजीनियरों के पदनाम से OCT हटाने, एवं सेल में जूनियर इंजीनियर पदनाम नए सिरे से लागू करने हेतु सेल प्रबंधन का धन्यवाद एवं आभार। पदनाम के उक्त निर्णय से डिप्लोमा इंजीनियर आगे उत्साहित होकर सेल को आगे बढ़ाने में काम करेंगे तथा डिप्लोमा इंजीनियर संगठित होकर समय-समय पर अपनी मांगों को प्रबंधन को अवगत कराते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : CICA के कपिल नायडू ने 82 और हर्षित गुप्ता ने जड़े 39 रन, ICDAI को 109 रनों से रौंदा

डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन भिलाई (DEAB) संगठन सचिव पवन साहू का कहना है कि डिप्लोमा इंजीनियरों की संघर्ष और एकता के कारण आज सेल में हम जूनियर इंजीनियर पद नाम इंट्रोड्यूस करवाने में सफल हुए।

यह DEFI की आंशिक सफलता है। 10 वर्ष की सेवा के बाद प्रत्येक डिप्लोमा इंजीनियर को अधिकारी वर्ग में प्रमोशन किया जाना चाहिए इसकी भी लड़ाई आगे जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant के अधिकारी की बेटी घर से लापता, इस नंबर पर दीजिए सूचना

फिलहाल वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियरों के पदनाम से एंट्री लेवल सेआपरेटर सह तकनीशियन हटाने के लिए सेल प्रबंधन का धन्यवाद आभार।

ये खबर भी पढ़ें : BSP SC-ST एसोसिएशन से बड़ी खबर, EO एग्जाम में समाज से अधिक जूनियर आफिसर बनाने की उठी आवाज

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117