- बोकारो डिप्लोमाधारी यूनियन ने कहा-तीन माह पूर्व हम लोगों ने मांग उठाई थी, जिस पर अमल हुआ।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दिव्यांग कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए अतिरिक्त परिवहन भत्ता की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। दिव्यांग कार्मिकों में खुशी की लहर है।
बीएसएल की वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-नियम) ऋचा कुणाल की ओर से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। डीपीई गाइडलाइन के मद्देनजर दिव्यांगजनों को अतिरिक्त परिवहन भत्ते का भुगतान, विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
दिव्यांग कार्मिकों को कितना मिलेगा लाभ
-सभी कार्यकारी और गैर-कार्यकारी (Executive and Non-Executive) को वास्तविक उपस्थिति के प्रति दिन 65 रुपए का अतिरिक्त परिवहन भत्ता (न्यूनतम 975 रुपये प्रति माह के अधीन) का भुगतान किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी में सेल जो 21.02.2022 और आज की तारीख तक कंपनी के रोल पर थे, वे दायरे में आ रहे हैं।
-अतिरिक्त राशि कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले भत्ते/सब्सिडी, यदि कोई हो, तो उसका स्थान ले लेगी।
-कर्मचारियों को देय परिवहन भत्ते की उपरोक्त अतिरिक्त राशि कैफेटेरिया दृष्टिकोण की समग्र सीमा से बाहर रखी जाएगी।
-उपरोक्त सुविधा 21.02.2022 से प्रभावी किया जाएगा।
-इस संबंध में एमओएस से प्राप्त निर्देश पर उपरोक्त संशोधन के अधीन होगा।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के BTI में खाने की गुणवत्ता पर कर्मचारियों का हंगामा, फैला रायता
डिप्लोमाधारी यूनियन ने कहा-संघर्ष की जीत
यूनियन का कहना है कि सेल में कार्यरत दिव्यांगजन कर्मचारियों को DPE के गाइडलाइन के अनुसार एडिशनल ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिलाने के लिए बीडू के द्वारा पिछले तीन महीना से प्रयास किया जा रहा था, जिसके फलस्वरुप बीएसएल प्रबंधन की तरफ से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस कार्य के लिए प्रदीप RGBS, (CRM 3) को धन्यवाद, जिन्होंने ऐसा सुझाव दिया और आगे बढ़े।