- बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP OA) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) एवं एक्स आफिसर्स एसोसिएशन (Ex Officers Association) के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर में रामकृष्ण केयर अस्पताल, एमजीएम नेत्र चिकित्सालय एवं आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सकगण स्वास्थ्य वार्ता एवं निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं सलाह देने शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार
विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) , भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), भिलाई, द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों, कार्मिकों एवं भिलाईनगरवासियों के लिए समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL नए विजन स्टेटमेंट-2023 के लिए 60 सेकंड का बनाइए वीडियो, मिलेगा इनाम
पूर्व में 21.07.2019, 15.12.2019, 20.11.2022 को भी प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association), भिलाई द्वारा आयोजित इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे में जनसमुदाय में जागरूकता फैलाना होता है।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल (Ramakrishna Care Hospital), रायपुर से डॉ. प्रणय अनिल जैन (कार्डियोलाजिस्ट), डॉ. सौरभ जैन (जनरल सर्जरी) तथा आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भिलाई से डॉ. आर के साहू (मेडिसिन), डॉ. राजेश सिंघल (इंटनल मेडिसिन), डॉ. प्रशांत अग्रवाल (मनोचिकित्सा), डॉ. नमन पिंचा (हेड एंड नेक केंसर), डॉ. रानू पिंचा (प्रोस्थोडॉन्टिस्ट एंड इम्प्लांटोलाजिस्ट) व डॉ. अनुशील वासनिक (ओन्कोलॉजी) तथा एमजीएम नेत्र चिकित्सालय, रायपुर से आई स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र
कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्स ओए के अध्यक्ष एसआर दास ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन एक्स ओए के उपाध्यक्ष आर बी गुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसआर दास ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य के महत्व एवं आधुनिक जीवन शैली में उसके समन्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : सस्पेंड 2 यूनियन नेताओं पर भड़का बोकारो स्टील प्लांट, प्रबंधन को बड़ी चेतावनी
ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर (OA President Narendra Kumar Banchhor) ने अपने उद्बोधन में स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी भी अपने तथा अपनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: BSL टाउनशिप की हालिया घटनाओं पर CGM का खटखटाया दरवाजा
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओए महासचिव परविंदर सिंह, तथा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के को-आर्डिनेटर विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें : Coal India: 10.77 लाख पौधे रोपकर SECL टॉप पर, छत्तीसगढ़ में ईको पार्क भी
कार्यक्रम में ओए की ओर से, महासचिव परविंदर सिंह कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय कुमार तिवारी, जे पी शर्मा तथा बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं भिलाई नगरवासी उपस्थित थे।