Suchnaji

Durg जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में तैयार, 10 लाख ई-बुक से कीजिएगा UPSC, CG PSC, रेलवे, BANK,SSC की तैयारी

Durg जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में तैयार, 10 लाख ई-बुक से कीजिएगा UPSC, CG PSC, रेलवे, BANK,SSC की तैयारी
  • विधायक देवेंद्र यादव ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया निरीक्षण। जल्द होगा उद्घाटन।
  • बच्चों और युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल जल्द होगा लोकार्पण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) खुर्सीपार श्रीराम चौक (Shree Ram Chowk) के पास में बन कर तैयार हो गई है। मंगलवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक खुद लाइब्रेरी के प्रत्येक कमरे रीडिंग जोन (Reading Zone), बुक्स आदि का निरीक्षण किया। लाइब्रेरी की खूबसूरती और सुविधा देख कर वे काफी खुश हुए। लाइब्रेरी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है। जिसे जल्द पूरा करने के लिए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : पानी टंकी हादसा: सेक्टर 4 में 7 नए बोर खनन और 30 पॉवर पंप लगा रहा भिलाई निगम, 20 लीटर का 3500 जार पहुंचा मकानों और दुकानों में

गौरतलब है कि करीब 48 लाख की लागत से बने इस डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) से युवाओं और पुस्तक प्रेमियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। जो विद्यार्थी आईएएस से लेकर रेलवे, बैंक, एसएससी आदि परीक्षा की तैयारी कर रहे है। ऐसे युवाओं को अपने लक्ष्य की तैयारी करने में यह लाइब्रेरी पूरी तरह से लाभदायक साबित होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SECL मुख्यालय पर किया हंगामा, प्रबंधन की आई सफाई

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से इस डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। भवन बन कर तैयार हो गया। अब अन्य जरूरी सुविधाओं को भी डेवलप कर लिया गया है।  भिलाई नगर (Bhilai Nagar) विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) अपने विजन से शहर के विकास के साथ ही शिक्षा और खेल जगत में भी विकास की नई नई आयाम गढ़ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: पानी टंकी हादसे पर BSP प्रबंधन, यूनियन और OA की महाबैठक, जांच कमेटी बनी, सभी टंकियों की होगी जांच, यह भी फैसला

शहर के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए सभी जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराई गई है। सड़क, नाली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के साथ ही युवाओं और बच्चों के बेहतर भविष्य (Better Future) को ध्यान में रख कर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर में एक भव्य और सर्व सुविधा युक्त डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना बनाई, जो अब मूर्त रूप ले चुका है। इस लाइब्रेरी में लाखों ई बुक्स रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP पानी टंकी हादसा: टक से छूकर निकली मौत, वरना बच्चों और 2 ऑपरेटर की उठानी पड़ती लाश

सीजीपीएससी (CGPSC), यूपीएससी (UPSC) जैसे बड़े एग्जाम से लेकर बैंक, रेलवे, पटवारी, पुलिस आदि विभिन्न परीक्षाओं (Exams) की तैयारी में जरूरी किताबें भी युवाओं को यहां बड़ी आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा कोर्स से संबंधित किताबें भी होंगे। ताकि युवाओं, छात्र-छात्राओं को जरूरी सभी प्रकार की किताबें यहां उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा यहां अन्य सभी प्रकार की किताबें भी यहां होगी। डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही यहां सामान्य लाइब्रेरी भी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : टैंकर, दमकल और 20 लीटर का जार बुझा रहा प्यास, मरौदा टैंक से डायरेक्ट पाइपलाइन जुड़ेगी, नल में कल से आएगा पानी

डिजिटल लाइब्रेरी की ये भी खासियत

लाइब्रेरी भवन (Library Building) भवन दो मंजिला होगा। भवन भी सर्व सुविधा युक्त होगा। भवन पूरी तरह से एयर कंडिशनर (Air Conditioner) रहेगा। बाहर के गाड़ी मोटर की आवाज अंदर ना जाए और बच्चे अंदर लाइब्रेरी के शांत माहौल में बैठ कर आराम से पढ़ाई कर सकें। इसकी भी पूरी सुविधाएं होगी। जल्द ही भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यहां अन्य सुविधाएं को लेकर काम शुरू किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी की 2 पानी टंकी एक साथ ढह गई, मेंटेनेंस आफिस चपेट में, सेक्टर-3 व 4 में पानी सप्लाई ठप

वाईफाई की भी सुविधा होगी

डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) में सभी प्रकार की सुविधाएं है। जैसे वर्तमान समय में सबसे जरूरी वाईफाई की भी सुविधाएं होगी। ताकि बच्चे आसारी से ई बुक्स पढ सकें। इसके अलावा यहां प्रिंटर आदि की भी सुविधाएं होगी। ताकि विद्यार्थी चाहे तो जरूरी कोर्स (Course) की पुस्तक (Book) आदि प्रिंट कर सकें। इस लाइब्रेरी से 10 लाख से अधिक ई बुक्स (E-Books) होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : देशभर से 150 से ज्यादा सर्जन जुटे भिलाई में, रीजनल रिफ्रेशर कोर्स सम्मेलन से बड़ी जानकारी

शिक्षा में ना आए बांधा इसलिए बना रहे लाइब्रेरी

लाइफ (Life) में पढ़ाई बहुत जरूरी है। किताबें सबसे अच्छे मित्र होते है और हम सब को लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे शहर के बच्चे पढ़ लिख कर तरक्की करें। देश और दुनिया में हमारे शहर और प्रदेश का नाम रौशन करें। उनकी शिक्षा (Education) में कोई कमी ना हो, पढ़ाई अच्छे से कर सकें। सभी तरह की पुस्तकें बड़ी आसानी से पढ़ने के लिए मिल सकें। इसी उद्देश्य से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवा रहे है।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई (Devendra Yadav, MLA)

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कार खरीदने वालों की संख्या 1 साल में एक तिहाई बढ़ी, रायपुर में 8,143 और दुर्ग जिले में बिकी 3,515 कार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117