दुर्गापुर स्टील प्लांट का जुलाई में बेस्ट परफॉर्मेंस, डीआइसी पहुंचे कार्मिकों के पास

Durgapur Steel Plant's best performance in July, DIC encouraged the employees
  • बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज सुरजीत मिश्रा ने सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी, मर्चेंट मिल का दौरा किया।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट (SAIL  – Durgapur Steel Plant) ने जुलाई 2025 के महीने में लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों में रिकॉर्ड उत्पादन प्रदर्शन किया है। ओवन पुशिंग (104%), ब्लेंड मिक्स (102%), सिंटर (100%) और मर्चेंट मिल (108%) के क्षेत्रों में एपीपी लक्ष्य पूरे किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

सीएचपी टिपलिंग, ब्लेंड मिक्स, बीएफ#4, क्रूड स्टील, टोटल कास्टर, एमएसएम, मर्चेंट मिल, तैयार स्टील और सेलेबल स्टील डिस्पैच में सर्वश्रेष्ठ जुलाई प्रदर्शन हासिल किया गया। अन्य उपलब्धियों के अलावा, बीआरसी ने 26 हीट के आर-19 राउंड अभियान में सबसे लंबा हीट क्रम हासिल किया, जिसमें मर्चेंट मिल उत्पादन एपीपी का 108% और एमपी का 103% रहा, जिसमें 16.07.2025 को 20एमएम में सर्वश्रेष्ठ दिवस उत्पादन रहा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

एमएसएम उत्पादन भी 5 सेक्शन के साथ एपीपी और एमपी का 81% था डिस्पैच के मोर्चे पर भी, रोड डिस्पैच ने 21.07.2025 को सर्वश्रेष्ठ दिवस प्रदर्शन हासिल किया।
बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज सुरजीत मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी और मर्चेंट मिल का दौरा किया और टीम डीएसपी को जुलाई 2025 के अंतिम महीने में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

उन्होंने निरंतर उच्च उत्पादन प्रदर्शन के लिए टीम की सराहना की और वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में उत्पादन में वृद्धि को बनाए रखने के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम