Suchnaji

चुनाव आया, हाउस लीज लाया, BSP OA बिल्डिंग में आज शाम लीजधारियों की बैठक, रजिस्ट्री पर बवाल

चुनाव आया, हाउस लीज लाया, BSP OA बिल्डिंग में आज शाम लीजधारियों की बैठक, रजिस्ट्री पर बवाल
  • बीएसपी हाउस लीजधारक समन्वय समिति की तरफ से निवेदन किया जा रहा है कि इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में हाउस लीज एक बड़ा मुद्दा है। चुनाव से पहले यह मुद्दा तेजी से उछलता है। इस बार भी उछल चुका है। लेकिन, राज्य सरकार की पहल से अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि मामला हल हो जाएगा। सरकार ने रजिस्ट्री कराने का हुक्म दे दिया है। भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने भी पत्र जारी कर रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें  SAIL हाउस लीज को लेकर बड़ा अपडेट, BSP के नोटिस पर होगी कानूनी लड़ाई

AD DESCRIPTION

अब मामला ये फंस रहा है कि रजिस्ट्री नई के बजाय पुरानी दर से कराई जाए। सरकार के नियम के तहत नई दर से ही रजिस्ट्री होगी। ऐसे में, सियासत भी तेज हो गई है। भिलाई के बड़े वोट पर सबकी नजर टिकी हुई है। जो लोग सियासत में आ चुके हैं वे और जो आने के लिए बेताब हैं, सबकी नजर इस वोट बैंक को साधने में लगी है।

ये खबर भी पढ़ें  Bokaro Steel Plant: मजदूर की मौत पर कर्मचारियों का हंगामा, बरसी CISF की लाठी, BGH में कराना पड़ा नेताओं को उपचार

भिलाई नगर निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी ने रविवार को रजिस्ट्री के मुद्दे को लेकर मीटिंग की थी। सेक्टर-10 काफी हाउस में जमावड़ा हुआ था। अब बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में 27 जून की शाम 6 बजे बीएसपी के हाउस लीजधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें  Job News: 627 पदों के लिए 28 जून को रोजगार मेला, लाइवलीहुड कॉलेज भिलाई में होगा चयन

बीएसपी हाउस लीजधारक समन्वय समिति की तरफ से निवेदन किया जा रहा है कि इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाएं। इस बैठक में ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बीएसपी हाउस लीज के पंजीयन तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें  327 बीएसपी कर्मचारियों और पत्नियों को मिला माइक, सुर-ताल और लय ने जमाया रंग, जानिए विजेताओं के नाम

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले हाउस लीज के छठे चरण की मांग आदि को लेकर सियासत काफी गरमाई थी। हाउस लीज संयुक्त संघर्ष समिति ने पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

ये खबर भी पढ़ें  SAIL कर्मचारियों के लिए Bhilai Hotel में बुकिंग बैन, अधिकारियों को सुख-चैन, इतना भेदभाव

लीज समिति के सदस्यों ने खिलाफ में वोटिंग की थी। पूर्व मंत्री करीब ढाई हजार वोटों से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव जीत गए थे। एक बार फिर से नया सियासी समीकरण बनाने की कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय इस मामले पर शांत हैं। विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से भी कुछ भी खुलकर नहीं बोला जा रहा है। जबकि कांग्रेसी पार्षद ने मोर्चा संभाल लिया है।