– भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी और कांग्रेस के पार्षद एकांश बंछोर के सियासी बयान ने पारा चढ़ा दिया है
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार की बिजली बिल हाफ स्कीम का लाभ प्रदेशवासियों को दिया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के अधीन आने वाले टाउनशिप वासियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा था। सरकार और बीएसपी के बीच सहमति बनने के बाद अब यहां भी लाभ दिया जाना है।
इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा इसका श्रेय ले रही है। विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थक बयानबाजी करके सियासी पारा बढ़ा चुके हैं।
– जानिए भाजपा-कांग्रेस के नेता क्या बयान दे रहे
हाफ बिजली बिल योजना का लाभ केवल प्रेमप्रकाश पाण्डेय की वजह से: संजय दानी
निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय दानी ने ने कहा-बीएसपी के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ केवल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के कारण मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव साढ़े चार सालों तक लोगों को गुमराह करते रहे कि जब तक बीएसपी की बिजली व्यवस्था सीएसपीडीसीएल को ट्रांसफर नहीं होती और बीएसपी शासन को 10 करोड़ रूपए व 10 एकड़ जमीन नहीं देता तब तक इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता।
जिसके बाद प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने मार्च 2022 में पहली बार यह मुद्दा उठाया और बतया कि जिस तरह राज्य सरकार की बिजली एजेंसी सीएसपीडीसीएल को सब्सिडी दी जा रही है उसी तरह बीएसपी की बिजली सप्लाई करने वाली एजेंसी टाउन इंजीनियरिंग एण्ड इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को भी सब्सिडी की राशि देकर बीएसपी के बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जा सकता है।
और इसी तरह से सितंबर 2023 से लोगों को इस योजना का लाभ दिये जाने की घोषणा की गई। संजय दानी ने मांग की है कि प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह की बीएसपीके घरेलू उपभोक्ताओं को भी मार्च 2019 से इस योजना का लाभ दिया जाए।
इससे प्रत्येक उपभोक्ता को 30 हजार रूपए का लाभ मिलेगा और उन्हें अगले दो ढाई साल तक बिजली बिल देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगा।
– 15 साल के भाजपा कार्यकाल में आखिर क्यों नही हुई बिजली बिल हाफ: एकांश बंछोर
कांग्रेस पार्षद एकांश बंछोर ने कहा-संजय दानी सिर्फ जनता को गुमराह और अपने आका को खुश करने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं। बीएसपी के 35 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल जल्द ही होगा हाफ। इस माह के बिल में ही लोगों को मिलेगा हाफ योजना का लाभ।
उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई तब से कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही है। सिर्फ भिलाई के टाउनशिप में रहने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ तकनीक कारणों से नहीं मिल पाया था। लेकिन अब सितंबर माह से इस योजना का लाभ भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। अक्टूबर माह का जो बिजली बिल आएगा उस बिल में बिजली का बिल आधा हो कर आएगा मतलब 50 प्रतिशत बिजली बिल हाफ योजना की छूट का लाभ मिलेगा।
भिलाई के लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने खूब संघर्ष किया है। उनके संघर्ष और सीएम माननीय भूपेश बघेल जी की जनहितकारी योजना का ही प्रतिफल है, जिसका लाभ अब इस माह मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए सम्बंधित विभाग की तरफ से जो राशि जमा करना है। वह राशि भी जमा कर दी गई है। बीएसपी आवासों में रहने वाले कर्मचारी, लीजधारी सभी को इसका लाभ मिलेगा।
– 28 हजार परिवार को मिलेगा लाभ
टाउनशिप एवं पटरी पार क्षेत्र में बीएसपी के बिजली का उपयोग करने वाले 28 हजार घरों में बिजली बिल अब आधा होगा। राज्य शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। एक सितंबर से होने वाली रिडिंग से इसका लाभ मिलेगा। इसमें बीएसपी के करीब 10 हजार गैर घरेलू उपभोक्ता (कामर्शियल कनेक्शन) को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। बीएसपी कर्मी करीब चार साल से इस छूट की मांग कर रहे थे।
– आदेश जारी हो गया है
छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा आज आदेश जारी करने की जानकारी के बाद कर्मियों में उत्साह का माहौल था। बीएसपी को बिजली बिल में छूट से क्षति की भरपाई राज्य शासन से होगी। औसतन 13 से 15 करोड़ के लगभग यह राशि सालाना होगी।