प्रवर्तन विभाग द्वारा दो बार काम बंद करवाने के बावजूद विधायक के समर्थक करीब 150 की संख्या में खड़े होकर काम शुरू करवा दिए हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल का जिस स्थान पर सब-स्टेशन बनाया जाना है। उसी स्थान पर कब्जा किया जा रहा है। यह आरोप बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों पर लगाया गया है। बीएसपी का कहना है कि विधायक समर्थकों द्वारा सेक्टर-9 चिकित्सालय के लिए बनने वाले विद्युत सब स्टेशन के स्थान पर जबरिया डोम शेड का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, विधायक कार्यालय का कहना है कि बीएसपी पहले ये स्पष्ट करे कि हमारे कौन-कौन से समर्थक हैं। नाम और फोटो सार्वजनिक करें। किसी के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है।
प्रवर्तन विभाग द्वारा दो बार काम बंद करवाने के बावजूद विधायक के समर्थक करीब 150 की संख्या में खड़े होकर काम शुरू करवा दिए हैं। और FIR व देख लेने की धमकी प्रवर्तन विभाग के कार्मिकों को दे रहे है। भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रतिबंधित क्षेत्र व चेतावनी वाली बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया गया। प्रवर्तन विभाग के कर्मियों से बदतमीजी भी की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस संबंध में कमिश्नर, भिलाई नगर पालिक निगम व जोन कमिश्नर जोन-5 से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत करवाया गया। कमिश्नर निगम द्वारा जोन कमिश्नर को कार्य रोकने के आदेश देने के बावजूद विधायक समर्थक खड़े होकर निर्माण कार्य करा रहे हैं। काम बन्द करने को तैयार नहीं हैं।



9/04/2022 को बीएसपी द्वारा सेक्टर-9 जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र के बगल में स्थित तालाब के समीप शिव मंदिर प्रांगण में शर्तों पर सैद्धांति अनापत्ति प्रदान की थी। किंतु उक्त चिन्हित स्थल के बजाय सेक्टर-9 हॉस्पिटल के मरीजों के सुविधा के लिए सरंक्षित क्षेत्र में डोम शेड का जबरिया निर्माण शुरू कर दिया गया है।
जिससे भविष्य में बिजली जाने पर मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है। रातों-रात अवैध रूप से कॉलम के लिए गड्ढे बनाकर निर्माण कार्य शुरू कर कॉलम निर्माण कर लिया गया है। नगर सेवाएं विभाग द्वारा समझाइश देने गई टीम के साथ उपस्थित युवकों द्वारा बदतमीजी करना शुरू कर दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया है।