Suchnaji

हादसा रोकने भिलाई टाउनशिप में खदेड़े जा रहे कब्जेदार, बरसात में हालात होते हैं और खराब

हादसा रोकने भिलाई टाउनशिप में खदेड़े जा रहे कब्जेदार, बरसात में हालात होते हैं और खराब

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बारिश, कीचड़ और सड़क जाम करने की वजह से हादसे बढ़ जाते हैं। इसको देखते हुए भिलाई स्टील प्लांट, ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। टाउनशिप में जहां-जहां इस तरह की स्थिति बनती है, वहां रास्ते साफ किए जा रहे हैं। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है ताकि हादसे न हो सकें। किसी की जान न जानने पाए।

AD DESCRIPTION

पिछले एक सप्ताह से बीएसपी की टीम अभियान में जुटी हुई है। बगैर पूर्व सूचना के ही अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पंथी चौक से नेहरूनगर मार्ग तक सड़क को घेरकर अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है। पंथी चौक, सुनीति उद्यान, स्टील क्लब, सेक्टर 8 चौक, फ्लाइओर के सामने आदि स्थानों पर घेराबंदी करने वालों को खदेड़ा जा रहा है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अभियान को लेकर बीएसपी कार्मिक काफी राहत की सांस ले रहे हैं। कार्मिकों का कहना है कि सड़क को जाम करके रख दिया गया है। जिधर देखिए, इस तरह के हालात नजर आते हैं। बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है। सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा होने की वजह से जाम की स्थिति बनती है और हादसे का डर बना रहता है।

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग की सक्रियता को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, कइयों ने सेक्टर-6 सतनाम भवन के सामने कपड़ा मार्केट की वजह से सड़क पर लगने वाले जाम की ओर भी बीएसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है। अवैध रूप से मार्केट बना दी गई है। पूर्व में अतिक्रमण को हटाकर फेंसिंग की गई, लेकिन फेंसिंग के सहारे ही बांस लगाकर दुकानें सजा दी गई है।