- साल के आखिरी दिन सीटू कार्यालय में बैठक संपन्न। पेंशनर्स के सवालों का जवाब दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। EPS 95 Higher Pension: हायर पेंशन को लेकर तरह-तरह के भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सवालों की लंबी फेहरिस्त है। पेंशनर्स अपनी जिज्ञासा को शांत करना चाहते हैं। खाते में पेंशन की राशि कब आएगी और ईपीएफओ की तरफ से क्या-क्या बातें की जा रही है, इस पर बीएसपी रिटायर्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई के द्वारा सेक्टर 4 सीटू (CITU) कार्यालय में बैठक की गई।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: आपके पैसे के साथ हो रहा गोलमाल, इनसे कीजिए फौरन शिकायत
EPS 95 पेंशन गणना (उच्च वेतन पर उच्च पेंशन की गणना) व 13 दिसंबर 2023 को EPFO द्वारा जारी सर्कुलर जिसमें मुख्यतः हायर पेंशन हेतु गणना से जुड़ी सवालों पर स्पष्टीकरण व दिशानिर्देश पर चर्चा की गई।
सेवानिवृत्त लोगों द्वारा हायर पेंशन के लिए भरे गए ऑप्शन पर ताजा स्थिति, एम्प्लॉयर द्वारा स्वीकृत व अनुमोदन के बाद भी लोगों को डिमांड लेटर अभी तक नहीं मिलने पर और जिन लोगों ने EPFO द्वारा मांगी गई डिमांड राशि को जमा कर देने के बाद भी पेंशन शुरू नहीं किए जाने को लेकर सवाल पूछे गए।
ये खबर भी पढ़ें : PF एडवांस अब नहीं, EPFO ने बंद की ये सुविधा, SOP जारी
इसी तरह जमा की जाने वाली राशि व प्राप्त होने वाली एरियर्स की राशि के समायोजन जैसे सवालों पर व ताजा जानकारी देने के लिए सीटू कार्यालय सेक्टर 4 में रविवार को बैठक हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी एवं आगे कुछ माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी बैठक में शामिल हुए।
बीएसपी रिटायर्ड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई के उपाध्यक्ष एमएस. शांत कुमार ने ताजा अपडेट्स एवं 13 दिसम्बर को EPFO द्वारा हायर पेंशन की गणना विधि पर जारी स्पष्टीकरण के आधार पर गणना कैसे की जाएगी, इस पर ताजा कैलकुलेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने 24 करोड़ से अधिक खातों में जमा किया 8.15% ब्याज
बैठक में कर्मचारियों द्वारा पूछे सवालों का भी जवाब दिए। हायर पेंशन की पूरी प्रक्रिया कार्यवाही पर नियोक्ता व EPFO की भूमिका पर भी जानकारी दी गई। इस बैठक में एसपी डे द्वारा ग्रेज्युटी के संबंध में जानकारी देते हुए क्लेम की स्थिति, सीटू द्वारा जारी वैधानिक संघर्ष व प्रयासों पर लोगों को अवगत कराया गया।
बैठक में रिटायर इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (Retired Employees Welfare Association) के महासचिव मनोहर तिवारी, डीवीएस रेड्डी, जगन्नाथ त्रिवेदी, राम निहोर, अशोक खातरकर, जोगाराव, दिलीप बोपचे, प्रवीण कालमेघ आदि शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIC का फायदा तो उठाइए, कैंसर तक का हो रहा इलाज