EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: एरियर पर EPFO का बड़ा बयान, लाखों रुपए का मामला

  • फोर्स के महामंत्री राम आगर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने भ्रम फैलाकर बहुत लोगों को ईपीएस 95 से वंचित कर दिया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। जबसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के अनुसार पेंशन ऑप्शन फॉर्म (Pension Option Form) भरने का सर्कुलर जारी हुआ, तभी से लोगों में इस पेंशन को लेकर भ्रम की स्थिति रही। इसको प्रचारित-प्रसारित कर लोगों को ऐसा गुमराह किया गया कि काफी बड़ा हिस्सा, जो वर्तमान में नौकरी में है, पेंशन का ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म नहीं भर पाया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension News: पेंशन गणना का फॉर्मूला लाया EPFO, पढ़िए सर्कुलर में क्या है

फोर्स के महामंत्री राम आगर सिंह ने कहा-इस भ्रम को फैलाने में मिडिल स्तर के अधिकारियों का एक वर्ग काफी सक्रिय रहा। इनके बहकाबे में आकर कर्मचारियों का एक हिस्सा भी इस लाभ से वंचित रह गया है, जो दुख की बात है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai: PM मोदी और 50 हजार छत्तीसगढ़ियों के सामने CM-मंत्री लेंगे शपथ

अब ईपीएफओ (EPFO) ने  उच्च पेंशन के कार्यान्वयन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का एक अद्यतन सेट अपने सर्कुलर  के रूप में जारी कर सभी शंकाओं और भ्रम को दूर कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPFO की ताजा खबर: 3 माह में 763687 महिलाएं ईपीएफओ में Enrolled, पेंशनर्स के लिए ये भी खास

पेंशन में वृद्धि होने पर उसका एरियर मिलेगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में ईपीएफओ ने कहा है, पेंशनभोगियों को पेंशन के बकाया का भुगतान स्रोत पर आयकर कटौती से संबंधित आयकर प्रावधान का पालन करने की मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।  उच्च अंशदान की मांग के अनुरूप इसे  समायोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  पेंशनर्स का पैसा EPFO कहां कर रहा निवेश, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

अपडेट किए गए इस सूचना में पेंशन की गणना के फॉर्मूले के साथ-साथ कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत उच्च पेंशन के लिए संयुक्त विकल्प जमा करने के लिए आवश्यक कागजातों की भी चर्चा है, जिसपर काम चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन गुड न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश से 2014 से पहले रिटायर्ड की बढ़ी उम्मीद, EPFO फंसा

उच्च पेंशन के लिए 17.49 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त, पढ़िए खास सवाल-जवाब

-ईपीएस के सदस्यों के लिए सदस्य पेंशन योग्य वेतन की गणना कैसे की जाएगी? 01.09.2014 से पहले सेवानिवृत्त हुए  लोग उच्च वेतन पर पेंशन के पात्र हैं, जहां पेंशन प्रारंभ होने की तिथि 01.09.2014 से पहले की है? और उन्होंने पेंशन का ऑप्शन ऑप्ट किया था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कार्मिकों के 25 साल से अधिक के बच्चों के इलाज को लेकर बड़ा अपडेट

चूंकि पेंशन प्रारंभ होने की तिथि 01.09.2014 से पहले की है। इसलिए पेंशनभोगी वेतन की गणना अंशदान के दौरान प्राप्त औसत मासिक वेतन के आधार पर की जाएगी, जो 58 वर्ष पूर्ण  होने  की तारीख से पहले 12 महीने की अवधि में सेवा की अवधि होगी।

-जो 1.9.2014 के बाद रिटायर हुए हैं तो इसके जवाब में सर्कुलर में दर्ज है कि  पेंशन योग्य वेतन की गणना अवधि के दौरान प्राप्त औसत मासिक वेतन के आधार पर की जाएगी, जो निकास की तारीख से पहले यानी जिस माह उन्होने 58 वर्ष पूरा किया है, के पिछले 60 महीने की अवधि में प्राप्त वेतन एक औसत पर फिक्स होगी

ये खबर भी पढ़ें : Aadhaar Card: मुहल्लों में Bhilai निगम की टीम आ रही आधार कार्ड अपडेट करने, आपके यहां इस तारीख को शिविर

पेंशन फर्मूला के बारे में

16.11.95 के बाद कर सेवा अवधि गुणा 12 माह के लास्ट वेतन के 12 माह के वेतन का औसत को 70 से भाग देने पर जो राशि आएगी, वही पेंशन संबंधित कर्मचारी को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai: नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास देने पर फैसला

सितम्बर 2014 के बाद रिटायर होने वाले लोगों के लिए यह गणना भी सामान होगी। सिर्फ 12 माह के वेतन की जगह उनके वेतन के पिछले 60 माह  के औसत वेतन  पर की जाएगी।

इसमें 2014 से 2019 वाले लोगों की गणना दोनो पार्ट के औसत पर होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: CISF के पहरे में RFID के लिए कार्मिकों की खींच रहे फोटो, BWU ने निकाली भड़ास