Suchnaji

EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: पेंशन का फॉर्म भरने वाले अब फंस गए, पढ़िए खबर

EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: पेंशन का फॉर्म भरने वाले अब फंस गए, पढ़िए खबर
  • उच्च वेतन पर पेंशन लेने के लिए जो कर्मी सहमति पत्र दे रहे हैं, उनके सीपीएफ फंड से ईपीएफओ को फंड स्थानांतरित करने के लिए एनआरएल फार्म भरवाया जा रहा है।

अज़मत अली, भिलाई। EPS 95 हायर पेंशन (Higher Pension) की ताजा खबर: उच्च वेतन पर पेंशन के लिए जो कर्मचारी सहमति पत्र दे रहे हैं, उनके सीपीएफ फंड से ईपीएफओ को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पर बवाल मच गया है। प्रबंधन द्वारा कर्मियों को NRL फार्म भरवाया जा रहा है, जो सरासर ग़लत ठहराया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Election 2023: राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार आई तो देंगे KG टू PG तक मुफ्त शिक्षा

22 अक्टूबर को सूचनाजी.कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। कर्मचारियों में प्रबंधन के रवैये को लेकर खासा नाराजगी है।
इस सम्बन्ध में हिन्दुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन (सीटू) भिलाई ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों की नाराजगी से अवगत कराने के लिए बीएसपी प्रबंधन को पत्र दिया है। पत्र की प्रतिलिपी मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) को भी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बेस 28000 नहीं, 21 हजार था, इसलिए खाते में आया 23 हजार बोनस

महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर को पत्र दिया गया है। उच्च वेतन पर पेंशन के लिए सहमति देने वाले कर्मियों से एनआरएल फार्म नहीं भरवाने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP से बागी हुईं संगीता केतन शाह, वैशालीनगर से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, 24 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS-95 Higher Pension) और एनआरएल का पूरा मामला पढ़िए

-उच्च वेतन (High Salary) पर पेंशन लेने के लिए जो कर्मी सहमति पत्र दे रहे हैं, उनके सीपीएफ फंड से ईपीएफओ को फंड स्थानांतरित करने के लिए एनआरएल फार्म भरवाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP Women’s Tech Quiz: टेक्निकल क्विज़ का खिताब अपर्णा, विनीता, सुष्मिता, श्रेया, फिलोमिना और अनिमा के नाम

-यूनियन का कहना है कि यह सरासर गलत है और इससे कर्मियों में नाराजगी है।

-एनआरएल लोन (NRL Loan) की श्रेणी में आता है, जिसे कर्मी अपनी आवश्यकतानुसार निर्धारित मदों में निकालता है, जबकि यहां सीपीएफ फंड से ईपीएफओ को राशि स्थानांतरित किया जाना है, जो लोन की श्रेणी में नहीं आता है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई स्टील प्लांट के ये 160 अधिकारी-कर्मचारी बने माइक्रो आब्जर्वर, पढ़िए नाम

एनआरएल फार्म (NRL Form) भरवाने से ईएफबीएस योजना पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

-अभी तक पेंशन के एवज में सीपीएफ फंड (CPF Fund) से ईपीएफओ (EPFO) में जो भी राशि भेजी जा रही है, उस राशि को सीपीएफ फंड से ईपीएफओ में स्थानांतरित करने हेतु एनआरएल फार्म की आवश्यकता नहीं होती है।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर-9 हनुमान मंदिर, बालकनाथ मंदिर, छावनी जैतखाम और खुर्सीपार गुरुद्वारा में मत्था टेक कर प्रेम प्रकाश ने भरा नामांकन

-इसलिए उच्च पेंशन (Higher Pension) हेतु एनआरएल के मद में राशि निकालकर ईपीएफओ (EPFO) को भेजना उचित नहीं है, क्योकि कर्मी उच्च पेंशन लेने के लिए अपने सीपीएफ फंड से एनआरएल नहीं निकाल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Supreme Court-NGT ऑर्डर: छत्तीसगढ़ में 1 से 31 दिसंबर तक पटाखों पर बैन, दीवाली पर सिर्फ 2 घंटे की छूट

-बल्कि ईपीएस 95 (EPS -95) के तहत उच्च पेंशन लेने के लिए सीपीएफ फंड से ईपीएफओ में राशि भेजने के लिए अपनी सहमति दे रहा है।
जिनका एनआरएल फॉर्म भरवाया गया, वापस करें

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: Durg आ रहे PM मोदी, जानें क्या है पूरा प्रोग्राम

हिन्दुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन (Hindustan Steel Employees Union) (सीटू) ने भिलाई प्रबंधन (Bhilai Management) से आग्रह किया है कि उच्च पेंशन (Higher Pension) के लिए सहमति पत्र के साथ एनआरएल फार्म नहीं भरवाया जाए। और जिन कर्मियों ने पहले एनआरएल फार्म भर दिया है, उनका फार्म वापस किया जाए। इस सम्बन्ध में त्वरित उचित कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ.रेणु जोगी, ऋचा जोगी को मिला टिकट, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से ये मैदान में, पूर्व कांग्रेसी और Ex MLA को भी टिकट

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117