- EPS 95 पेंशनभोगियों की महाराष्ट्र के नांदेड़ में 20 को सभा, होगा बड़ा फैसला।
सूचनाजी न्यूज, नांदेड। ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) का आंदोलन तेज हो रहा है। मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए मराठवाडा में EPS 95 पेंशन धारकों (EPS 95 Pension Holders) का विशाल जमावड़ा होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-शिंदे शिवसेना गठबंधन पर दबाव डालने के लिए पेंशनभोगियों ने बड़ा दांव चल दिया है। 20 जुलाई को मराठवाडा में पेंशनर्स जुटेंगे। माना जा रहा है कि इस सभा में आगामी आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट
महाराष्ट्र से आने वाले Vilas Ramchandra Gogawale के मुताबिक मराठवाडा में EPS 95 पेंशन धारकों की सभा 20 जुलाई शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। श्री संतबाबा बलविंदर सिंह जी लंगर निकास गेट नं. 4 नगीना घाट रोड, नांदेड़ में सभा होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति सभा के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत सभा को संबोधित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए
इन सांसदों ने भी दिया समर्थन
सभा में नांदेड के सांसद वसंतरावजी चव्हाण, सांसद नागेशजी पाटिल आष्टीकर-हिंगोली, सांसद संजय उर्फ बंडूजी जाधव, सांसद डॉ शिवाजीराव काल्गे-लातूर, सांसद ओमप्रकाश भूपालसिंह उर्फ पवन राजे निंबाळकर, सांसद बजरंग सोनवणे बीड, सांसद संदिपान भुमरे, छत्रपति संभाजी नगर, सांसद कल्याण काले-जालना भी उपस्थित रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या आपके ठेकेदार ने PF नहीं किया जमा, ऐसे निकालें अपने हक की कमाई
इस सभा के विस्तृत मार्गदर्शन हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत सहित महाराष्ट्र से राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेता उपस्थित रहेंगे। सभा के आयोजन एसएन आंबेकर-प्रांतीय अध्यक्ष, कमलाकर पांगरकर-महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष और NAC मराठवाड़ा/महाराष्ट्र टीम है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: मोदी सरकार की अब घेराबंदी, मंत्री को ही घेरा पेंशनभोगियों ने
लगातार 8 साल से पेंशनर्स का आंदोलन जारी…
पिछले 8 वर्षों से राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है। पूरे देश में हर तरह के आंदोलन, व्यक्तिगत बैठक लेकर, पत्रकारिता का उपयोग करके केंद्र सरकार तक अपने दुःख-भावनाओं को पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS सदस्यों को हायर पेंशन देना मुश्किल, पेंशनभोगी ने खुद खोला राज