EPS 95 Pensioners: लोकसभा में सुप्रिया सूले ने PM Modi की गारंटी, EPFO पर किया तंज, सुनाया बुजुर्गों का दुखड़ा

  • हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ये पेंशन आज दादा-दादी के रूप में अपने पोते को गिफ्ट भी नहीं दे सकते हैं।
  • स्पीकर से कहा-पीएम मोदी हर बात में बोलते हैं कि यह मोदी की गारंटी है, फिर पेंशनर्स का हक क्यों नहीं दे रहे हैं।
  • पेंशनर्स की तीन ही मांग है, जिस पर सरकार को तत्काल अमल करना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इम्प्लाइज पेंशन स्कीम 95 (Employees Pension Scheme 95) को लेकर लोकसभा में लगातार सवाल उठ रहे हैं। पक्ष और विपक्ष ईपीएस 95 को लेकर सक्रिय है। भाजपा की सांसद हेमा मालिनी खुद पेंशनर्स को लेकर पीएम मोदी के पास तक पहुंच चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: कोश्यारी रिपोर्ट के बाद इस कमेटी ने महज 2000 रुपए पेंशन की सिफारिश की…

अब महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी की सांसद सुप्रिया सदानंद सुले ने भी लोकसभा में हाथ जोड़कर पेंशनर्स का हक देने की मांग सरकार से की है। हजार-1500 रुपए में परिवार का खर्च चलाने वालों का दर्द साझा किया है। किस तरह से पेंशनर्स परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, इसको समझने की अपील की। बुजुर्गों की तंगहाली बयां की।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: पेंशनर्स लगातार चला रहे तर्क के साथ EPFO पर तीर, नहीं मिल रहा जवाब

स्पीकर से यहां तक कहा कि पीएम मोदी हर बात में बोलते हैं कि यह मोदी की गारंटी है, फिर पेंशनर्स का हक क्यों नहीं दे रहे हैं। भाजपा की सांसद हेमा मालिनी खुद पीएम मोदी तक पेंशनर्स को लेकर गईं, लेकिन आज तक पेंशनर्स को न्याय नहीं मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners क्यों 7500 रुपए ही मांग रहे पेंशन, पढ़िए भगत सिंह कोश्यारी रिपोर्ट, EPFO का स्टैंड

सुप्रिया सूले ने कहा-पेंशनर्स जब नौकरी में थे, पीएफ फंड में इनका पैसा गया। आज उसी फंड से सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। औसत 1500 रुपए ही पेंशनर्स के खाते में आ रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ये पेंशन आज दादा-दादी के रूप में अपने पोते को गिफ्ट भी नहीं दे सकते हैं। अपनी मेहनत का हक मांग रहे हैं। 1500 रुपए में कैसे जीवन चला सकता है? यह सरकार को भी समझना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: EPFO किसका भविष्य सुधारने के लिए बना, 1 हजार रुपए की पेंशन में परिवार का कल्याण…?

सुप्रिया सूले ने कहा-सरकार से पेंशनर्स की बहुत छोटी सी मांग है। सरकार के पास पैसा पड़ा हुआ है। पीएम ने कहा था कि कुछ करेंगे, इसलिए सरकार जल्द फैसला ले। पेंशनर्स की तीन ही मांग है, जिस पर सरकार को तत्काल अमल करना चाहिए। कैलकुलेशन सही से करें, पति-पत्नी को पूरे हक का पैसा पूरा मिले, कास्ट ऑफ इंडेस्ट का पैसा मिलता रहे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: एरियर पर EPFO का बड़ा बयान, लाखों रुपए का मामला