Suchnaji

ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा योजना से बड़ी खबर, रिपोर्ट सार्वजनिक

ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा योजना से बड़ी खबर, रिपोर्ट सार्वजनिक
  • 25 वर्ष की आयु तक के 7.84 लाख युवा कर्मचारी नए पंजीकरण में शामिल हैं।
  • कर्मचारी राज्य बीमा योजना में 3.38 लाख महिला कर्मचारी नामांकित हैं।
  • अप्रैल 2024 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत लगभग 18,490 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए।
  • अप्रैल 2024 में 53 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) के अनंतिम पे-रोल डेटा (Provisional Pay-Roll Data) से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में 16.47 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : EPFO में क्या है SOP, इसकी वर्किंग, इम्पॉर्टेंस, उपयोगिता और डायरेक्ट होने वाले फायदे ऐसे समझिए, ध्यान दें पेंशनभोगी

अप्रैल 2024 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना (Employees’ State Insurance Corporation) के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लगभग 18,490 नए प्रतिष्ठान लाए गए हैं, जिससे अधिक श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनभोगियों ने की BJP के पिछड़ने की समीक्षा, उड़े होश

उल्लेखनीय है कि आंकड़ों के माध्यम से राष्ट्र के युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं, क्योंकि महीने के दौरान जोड़े गए कुल 16.47 लाख कर्मचारियों में से 7.84 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.60 प्रतिशत है, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension Big News: BSP के पूर्व अधिकारी पहुंचे NCOA के कार्यकारी अध्यक्ष के पास, सुप्रीम कोर्ट की दुहाई

साथ ही, पेरोल डेटा का लैंगिकवार विश्लेषण बताता है कि अप्रैल 2024 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.38 लाख रहा है। इसके अलावा, अप्रैल 2024 के महीने में ईएसआई योजना के तहत कुल 53 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग तक बीमा लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता का परिचायक है। पे-रोल डेटा अनंतिम है, क्योंकि आंकड़ों के संकलन की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: आप कर रहे है Joint Declaration तो आसपास से इन्हें बनाएं Official Authorised

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117