- नरेंद्र कुमार बंछोर के ‘नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन’ के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बीएसपी EX OA ने दी बधाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेफी चेयरमैन तथा बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (SEFI Chairman and BSP Officers Association President Narendra Kumar Banchhor) को हाल ही में हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों के अधिकारी संगठनों के अपेक्स संगठन ‘नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन’ (एनसीओए) के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाले नरेंद्र बंछोर भिलाई के प्रथम अधिकारी बने। उनकी इस उपलब्धि को एक्स-ओए ने रेखांकित करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही श्री बंछोर के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई छूने का विश्वास जताया। बधाई देने वालों में एक्स-ओए के अध्यक्ष एसआर दास, महासचिव जेबी पाटिल, सचिव आरएस श्रीवास्तव तथा सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।
एक्स-ओए के प्रतिनिधि मंडल ने एनके बंछोर से आग्रह करते हुए कहा कि एनसीओए के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार ईपीएस-95 के हायर पेंशन को शीघ्रातिशीघ्र लागू करवाने हेतु प्रयास किया जाए। इस संदर्भ एनके बंछोर ने समुचित प्रयास का आश्वासन दिया।