Exclusive News: EPS 95 Higher Pension 73 हजार 225 रुपए, EPFO ने चौकाया

  • भिलाई स्टील प्लांट के एक जीएम की पेंशन की गणना की गई है।

अज़मत अली, भिलाई। EPS 95 Higher Pension के नए फॉर्मूले ने कोहराम मचा दिया है। उम्मीद से ज्यादा पेंशन मिलने का संकेत मिल गया है। ईपीएफओ (EPFO) ने पेंशन कैलकुलेशन का नया फॉर्मूला दे दिया है, जिसके आधार पर कार्मिक गणना करना शुरू कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

ईपीएफओ (EPFO) के पेंशन फॉर्मूले (Pension Formula) में हुए बदलाव से काफी फायदा दिख रहा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के जनरल मैनेजर ग्रेड (General Manager Grade) के एक अधिकारी की पेंशन गणना की गई। पेंशन का फाइनल पेमेंट देखते ही लोगों के होश उड़ गए।

ये खबर भी पढ़ें : न्यू ईयर पर कोरोना का असर: 1 जनवरी को मैत्रीबाग में ऑनलाइन ही मिलेगा टिकट

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने जीएम के पेंशन की गणना की। पाई-पाई का हिसाब लगाया। कुल पेंशन के रूप में 73 हजार 225 रुपए हर माह आने वाले समय में मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: रणजी ट्रॉफी के लिए बनी छत्तीसगढ़ की टीम, भिलाई के अमनदीप के हाथ टीम की कमान

ईपीएस 95 के पुराने फॉर्मूले में थी यह रकम, अब…

महासचिव जेपी त्रिवेदी ने पुराने फॉर्मूले से भी पेंशन की गणना की थी। पेंशनेबल सर्विस (Pensionable Service), पेंशनेबल सैलरी ( Pensionable Salary) आदि का हिसाब लगाने के बाद पूर्व में 60 हजार 511 रुपए ही पेंशन बन रही थी। जो अब 13 दिसंबर के सर्कुलर के आधार पर 73 हजार 225 रुपए बन रही है। खास बात यह है कि जमा करने वाली राशि 45 लाख 37 हजार 705 रुपए ही है। इसमें कोई बदलाव नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : CG PSC Exam 2023-24: CG PSC में टॉप करके भी नहीं बन पाएंगे DSP, जानें बड़ी वजह, एप्लीकेशन की आज लास्ट डेट

2024 में 58 साल होगा पूरा, 2026 में रिटायरमेंट

भिलाई स्टील प्लांट के एक जीएम की पेंशन की गणना की गई है, जिनका नाम गोपनीय रखा गया है। जून 2003 में सेल की सेवा से जुड़ने वाले जीएम 2026 में रिटायर होंगे। 2024 में 58 साल हो रहा है। इस तरह जून 2003 से जुलाई 2024 तक नौकरी की यानी पेंशनेबल अवधि 7731 है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, पलटी ट्रेन, रेलवे ट्रैफिक जाम, बीएसपी पर असर

वहीं, पेंशनेबल सैलरी के लिए आखिरी के 60 माह के वेतन का औसत 221121 है। इस तरह पेंशनेबल अवधि 7731 को 2 साल के वेटेज 730 को जोड़ने पर 8461 रुपए आता है। अब 8461 को पेंशनेबल सैलरी की राशि 221121 से जुड़ा करके 25550 से भाग देने पर 73225 रुपए आता है। यही पेंशन बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट