- जीएम के आफिस में विजिलेंस का छापा पड़ने और घर में रखे सामान को छुपाने के नाम पर लूट।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। देश में इस वक्त ईडी और सीबीआई की छापेमारी चल रही है। अब ठगी करने वाले सीबीआई का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। सेल (SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के एक जनरल मैनेजर (General Manager) के घर पर फर्जी सीबीआई का अफसर बनकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया है।
घर में रखे 200 ग्राम सोना, 25 हजार नकद, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट आदि लेकर फर्जी सीबीआई (CNI) का अफसर फरार हो गया। लूट की खबर मिलते ही ईडी पीएंडए, आइएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी घटनास्थल से लेकर थाने तक मौजूद रहे।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) के आइएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप (Steel Melting Shop) के जीएम वेगु गोपाल राव के घर पर सुबह करीब 10 बजे एक स्मार्ट बंदा पहुंचा। दरवाजा खटखटाया। पत्नी ने गेट खोला। गेट खुलते ही घबराहट में युवक ने कहा-मैं सीबीआई से हूं। वेगु गोपाल सर का शुभचिंतक हूं। विजिलेंस ने गोपाल सर के आफिस में छापा मारा है। फोन जब्त कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग में खुल रहा सी-मार्ट, महिलाओं को मिलेगा अपना प्रोडक्ट बेचने का बाजार
कई तरह के गलत पेपर मिले हैं। इसलिए मैं, उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा हूं। घर में जो भी जेवर और सामान है, उसे हटा दीजिए। इतना सुनते ही पत्नी के होश उड़ गए। घबराहट में वह भी भागते हुए कमरे में गईं और जेवर, कैश निकालने लगी। इधर-फर्जी सीबीआई का अफसर माहौल बनाने के लिए फोन पर किसी से बातचीत करता रहा।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अफसरों का तनाव दूर किया रामकृष्ण मिशन के वक्ताओं ने
अफरा-तफरी के बीच पत्नी पूरा सामान लेकर बाहर आईं। युवक ने शक से बचने के लिए अपने साथ लाए एक बैग में पूरा सामान रखा और वहां मौजूद मेड को कहा-ये सामान आप अपने घर पर फौरन रख दीजिए। चलिए मैं भी साथ चल रहा हूं। इतना बोलकर दोनों लोग नीचे आए।
मेड बोली-मैं मोबाइल ऊपर ही भूल गई हूं, लेकर आ रही हूं। इस बीच मौके का फायदा उठाकर युवक 200 ग्राम सोना, 25 हजार कैश और एटीएम कार्ड, आधार, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट लेकर फरार हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सीधी भर्ती के पदों पर Stipend का प्रावधान समाप्त
बताया जा रहा है कि फर्जी सीबीआई बनकर आया युवक 6 फुट लंबा, आर्मी कट हेयर स्टाइल, ब्लू शर्ट पहने था। वह स्कूटी से आया था हीरापुर थाना में एफआइआर हो गई है। सीसी टीवी फुटेज नहीं मिल पाया है। बारिश की वजह से कुछ मिल नहीं पाया है।
ये खबर भी पढ़ें : BSP Accident पर आया बड़ा अपडेट, लगे गंभीर आरोप
पुलिस आसपास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस्को आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन का कहना है कि ईडी पीएंडए यूपी सिंह खुद 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे और थाने तक साथ रहे। ओए की पूरी टीम जागरुकता कार्यक्रम चलाएगी। पुलिस के साथ मिलकर इस तरह की ठगी से बचने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
सभी लोगों से अपील है कि किसी भी अज्ञात लोगों के झांसे में न आएं। अगर, कोई भी अज्ञात घर में आता है और किसी तरह की झांसेबाजी करता है तो तत्काल पुलिस और ओए के पदाधिकारियों को फोन पर जानकारी दें।