1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त अपने 27 सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी।
सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी।
इन रिटायर कर्मियों में प्लेट मिल से भोज कुमार वर्मा, एसके भट्टाचार्य ,जयराम यादव,एपी मिश्रा, ब्लास्ट फर्नेस से नोहर सिंह, अर्जुन सिंह देशमुख, सुदामा मिश्रा, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से दिलीप कुमार लोखंडे, रंजीत कुमार,रविंद्र साहू,डीएस देवांगन, प्लांट व्हीकल पूल से रामनिवास सेंगर शामिल हैं।
इनके अलावा मशीन असेंबली एंड री इंजीनियरिंग शॉप-1 से बी मधुसूदन राव, डी मोहनराव, घुरउ राम उरांव,यशवंत कुमार आठे, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट से यशवंत कुमार, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से रमेश, टाउनशिप इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल विभाग से बिसौहा राम लारेंद्र, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुरेश कुमार गजभिए रिटायर हुए हैं।