- वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही एवं सितम्बर माह में बीएसएल में बने नए रिकॉर्ड
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही के साथ-साथ सितम्बर में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) ने अपने प्रदर्शन के स्तर में उल्लेखनीय बेहतरी लाते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस अवधि में उत्पादन, डिस्पैच सहित प्रमुख टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स (Techno-Economic Parameters) में कई नए रिकॉर्ड बने हैं।
सितम्बर में ओवेन पुशिंग (Owen Pushing) में लक्ष्य का 100%, सिंटर उत्पादन में लक्ष्य का 106%, एसएमएस-2 एंड सीसीएस (क्रूड स्टील उत्पादन (crude steel production)) में लक्ष्य का 106%, एचआर प्लेट / शीट में लक्ष्य का 101% उत्पादन, सीआरएम-3 (सी आर सेलेबल) में लक्ष्य का 100%, एचडीजीएल-III में लक्ष्य का 101% तथा बैफ (यू / एल) में लक्ष्य का 113% हासिल किया गया।
सितम्बर में नए मासिक उत्पादन रिकॉर्ड भी बने जिनमें सीआर सेलेबल उत्पादन (सीआरएम-3) 73,221 टन, 11,516 टन सेलेबल स्टील का रोड डिस्पैच तथा टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में स्पेसिफ़िक पावर कन्सम्प्शन 380 केडब्लूएच प्रति टीएसएस शामिल है। इसके अलावा सितम्बर में ब्लास्ट फर्नेस में कुल 1216 टन सीडीआई इंजेक्शन का नया दैनिक रिकॉर्ड भी बना।
दैनिक एवं मासिक रिकॉर्ड (Daily and Monthly Record) के अलावा चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में भी बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) ने कई नए रिकॉर्ड बनाए. इनमें प्रमुख तौर से 2297290 टन हॉट मेटल उत्पादन (चार फर्नेस परिचालन से), 2084404 टन क्रूड स्टील उत्पादन, एसएमएस-न्यू से 401158 टन उत्पादन, 2012159 टन सेलेबल स्टील उत्पादन, 2017258 टन डिस्पैच एवं चार फर्नेस परिचालन से 961738 टन ग्रेनुलेटेड स्लैग डिस्पैच शामिल हैं, जो प्रथम छमाही (H1) की अवधि में बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना काल से अभी तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में हादसे का पूरा इंतजाम, गड्ढे में सड़क और मवेशियों से जाएगी जान
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेन्द्र कुमार तिवारी (Birendra Kumar Tiwari) तथा अन्य वरीय अधिकारियों ने इन उपलब्धियों के लिए टीम बीएसएल को बधाई दी है तथा श्रेष्ठता के इस क्रम को जारी रखने का आह्वान किया है।