भिलाई खुर्सीपार में प्रथम मिनी माता की मूर्ति स्थापित, सतनामी समाज के गुरु बने गवाह

  • सतनामी समाज के धर्मगुरु रुद्र कुमार के सुपुत्र रिपुदनम साहेब एवं उनकी माता गुरु माता कौशल माता शामिल हुईं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में सतनामी समाज के लिए एक बड़ा काम हो गया है। सतनामी पारा ट्रांसफर नगर रोड दुर्गा मंदिर वार्ड 46-48 खुर्सीपार भिलाई में प्रथम मिनी माता की मूर्ति स्थापित की गई है। देश की प्रथम महिला सांसद एवं सतनामी समाज के गुरु आगम दास की धर्मपत्नी गुरु माता ममतामई मिनीमाता की पूरे भिलाई क्षेत्र में सबसे प्रथम मूर्ति स्थापना खुर्सीपार में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP स्कूलों में स्पेलिंग का सरताज बना सेक्टर 9, दूसरे पर रुआबांधा और तीसरे स्थान पर सेक्टर-5 स्कूल

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सतनामी समाज के धर्मगुरु रुद्र कुमार के सुपुत्र रिपुदनम साहेब एवं उनकी माता गुरु माता कौशल माताजी उपस्थित हुए। मिनी माता की मूर्ति का लोकार्पण सतनामी समाज के धर्मगुरु नसी साहेब द्वारा एवं भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और ममता मई मिनीमाता की प्रतिमा का लोकार्पण किया।

ये खबर भी पढ़ें:  Nagarnar Steel Plant: भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस धधका, बस्तर में नए युग की शुरुआत

मूर्ति स्थापना सतनामी महिला जागरण समिति एवं सबसे प्रमुख लाई नगर की समाजसेवी छाया विधायक रामप्यारी भारती के प्रयास से स्थापित किया गया। समाज के वरिष्ठ संत कुमार केसर, पार्वती डीही, समिति अध्यक्ष शकुंतला देशलहरा, उपाध्यक्ष सीमा कुर्रे, कोषाध्यक्ष गौतम डहरिया, महासचिव बिंदु दिवाकर, सह सचिव सरोजा जाटवार, सुनील भारती, संतोष भारती नवरंगी आदि उपस्थित रहे।