इंटक कार्यालय में 3 जनवरी को दांतों का नि:शुल्क इलाज, 15 डाक्टरों की रहेगी टीम

Free dental treatment in INTUC office on January 3, team of 15 doctors will be there
शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक इंटक कार्यालय सेक्टर 3 में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
  • संयंत्र कर्मचारी, ठेका श्रमिक व टाउनशिपवासी इस निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंपलाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में 3 जनवरी शुक्रवार को रुंगटा कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च द्वारा दंत चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने बताया कि संयंत्र कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं टाउनशिप के रहवासियो को नि:शुल्क बेहतर दंत चिकित्सा के लिए रुंगटा कॉलेज आफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च द्वारा 3 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक इंटक कार्यालय सेक्टर 3 में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए

इस शिविर में दांतों का नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज द्वारा 15 डॉक्टरों की टीम मोबाइल डेंटल वैन के साथ उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि संयंत्र कर्मचारी, ठेका श्रमिक व टाउनशिपवासी इस निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को