FSNL Bonus: निजीकरण के बाद पहली बार फेरो स्क्रैप निगम कर्मचारियों का बोनस तय होगा 5 को, पिछली बार मिला था 21 हजार

FSNL Bonus For the First time after Privatization the Bonus of Ferro Scrap Employees will be Decided on September 5 Last time it was 21 Thousand
  • कर्मचारियों की मांग है कि पिछले बार से अधिक बोनस दिया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। निजीकरण के बाद फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Nigam Limited) के कर्मचारियों का पहला बोनस समझौता 5 सितंबर को होने जा रहा है। भिलाई मुख्यालय में बोनस वार्ता होगी। यूनियन नेताओं और प्रबंधन के बीच राशि तय की जाएगी। यूनियन पिछली बार से अधिक बोनस की मांग कर रही हैं।

भिलाई, इस्को स्टील प्लांट-बर्नपुर, नगरनार, बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल, राउरकेला स्टील प्लांट-आरएसपी, दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट-आरआइएनएल के कर्मचारियों का बोनस तय होगा। पिछले साल 21 हजार हजार रुपए बोनस तय हुआ था। एफएसएनएल में करीब 400 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Vansh Bahadur

एफएसएनएल ज्वाइंट फोरम की मीटिंग गुरुवार सुबह सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सभी प्लांट के मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि और प्रबंधन प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाले एफएसएनएल को जापान की कंपनी के हाथों मोदी सरकार ने बेच दिया है। निजीकरण के बाद पहला बोनस समझौता होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Good News: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, Exempted PF Trust Pensioners को सीधा फायदा, फंसा EPFO

कर्मचारियों की मांग है कि पिछले बार से अधिक बोनस दिया जाए। बता दें कि जापानी कंपनी ने मुनाफे का सौदा किया है। 320 करोड़ में सरकारी कंपनी को खरीद लिया।

कैश इन हैंड 200 करोड़ से ज्यादा का मिला। जनवरी में शेयर ट्रांसफर हुआ। इससे फायदा यह हुआ कि वित्तीय वर्ष का पूरा लाभ जापानी कंपनी ने उठाया। मार्च तक का पैसा सरकार के बजाय जपानी कंपनी के खाते में चला गया।

ये खबरभी पढ़ें: Employee Pension Scheme 1995: ईपीएफओ को घसीट ले गए हाईकोर्ट तक, लेकर रहेंगे ईपीएस 95 हायर पेंशन