गांधी जी, डाक्टर अनुपम लाल समेत 18 अधिकारी Bhilai Steel Plant से होने जा रहे रिटायर, BSP OA दे रहा विदाई

  • वर्ष 2023 में आफिसर्स एसोसिएशन ने भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए 153 अधिकारियों का सम्मान किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों की एक बड़ी संख्या दिसंबर में रिटायर होने जा रही है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिसम्बर में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में सम्मान समारोह शुक्रवार शाम  6.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP-BSL के DIC अतनु भौमिक को मिला कलिंग व्यापार श्रेष्ठता पुरस्कार

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए दिसम्बर माह में 18 सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। वर्ष 2023 में आफिसर्स एसोसिएशन ने भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए 153 अधिकारियों का सम्मान किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPFO News: ईपीएफओ छोड़ने वालों की संख्या घटी, अक्टूबर में 7.72 लाख रजिस्टर्ड

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम जानिए

संजय कुमार गांधी जीएम (सीएचएम-3), विद्युत कुमार सिन्हा, जीएम (ईएमडी), डॉ. सुशील कुमार कछवाहा, एसीएमओ (मेडिकल), डॉ. अनुपम लाल, एसीएमओ (मेडिकल), डॉ. अरूण निकोसे, एसीएमओ (मेडिकल), संदीप चक्रवर्ती, जीएम (पर्चेस), वेणु गोपाल देवांगन, डीजीएम (दल्ली राजहरा) डॉ. संजय कुमार भोई डिप्टी सीएमओ (मेडिकल), तरूण कुमार स्वर्णकार, डीजीएम (एसएमएस-2), राधेश्याम देवांगन, एजीएम (टीएंडडी), उमाकांत मिश्रा, सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी), श्रीराम ध्रुव, सीनियर मैनेजर (ईएमडी), तपन कुमार साहा, सीनियर मैनेजर (मेडिकल), मोहन लाल साहू, सीनियर मैनेजर (एसएमएस-2), विंधेश्वरी साहू मैनेजर (टीएंडडी), एम कुमार, सीनियर लेक्टरर (एजुकेशन), मोहम्मद साजिद खान, असिस्टेंट मैनेजर (पर्सनल)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: अधूरा वेज रिवीजन, एरियर दिलाने को लेकर धनबाद सांसद करेंगे पहल, 8 सीट पर निशाना