- करीब डेढ़ लाख रुपए का लैपटॉप और कुछ पैसा चोर ले गए।
- सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।
- भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी के घर में भीख मांगने के बहाने चोर घुसे। लैपटॉप और पर्स उठा ले गए। परिवार वालों को जब पता चला तो हड़कंप मच गया। सीसी टीवी कैमरा खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति, एक महिला और एक बच्चा दिख रहा है। लैपटाप और पर्स ले जाते हुए आरोपितों का चेहरा भी कैमरे में कैद हो गया है। भट्ठी थाने में रिपोर्ट में दर्ज कराई गई है।
बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस के इंस्ट्रूमेंटेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत टीवी नागेश्वर राव 6 अक्टूबर को नाइट शिफ्ट ड्यूटी से घर लौटे थे। मार्निंग वॉक आदि काम करने के बाद वह करीब सवा 9 बजे नहाने के लिए चले थे। पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी, वह सो रही थीं। बेटा दूध लेने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी का फायदा उठाते हुए भीख मांगने के बहाने चोर आराम से घर में घुसे और करीब पांच मिनट तक वह घर को खंगालते रहे।
सेक्टर 1 के सड़क नंबर 11 में टीवी नागेश्वर राव परिवार समेत रहते हैं। नागेश्वर राव ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि बेटा मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। कंपनी की ओर से करीब डेढ लाख रुपए का लैपटॉप दिया गया था। इसी को चोर उठा ले गए हैं। भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुटी। चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
भिलाई टाउनशिप के कई परिवार वाले अब सामने आ गए हैं। कइयों ने स्वीकारा किया उनके यहां भी कुछ इस तरह भीख मांगने के बहाने चोर घुसे थे। वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि चोर खाना खाने के लिए भीख मांगने की एक्टिंग कर रहा था, ताकि अचानक से किसी की नजर पड़े तो वह रहम करे।