- सीओजी बूस्टर से मिश्रित गैस के कैलोरी मान (सी.वी.) में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे ईंधन की खपत और उत्पादन लागत में कमी आएगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) -भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस-7 के स्टोव हीटिंग के लिए नए कोक ओवन गैस बूस्टर की इन-हाउस स्थापना का उद्घाटन कर दिया गया है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस दौरान डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता ने तकनीकी प्रगति और नवाचार के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। कहा कि हमें आत्मविश्वास रखना चाहिए कि ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जो असम्भव हो और हम प्राप्त ना कर सकें।
ये खबर भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी यश ड्रीम की प्रॉपर्टी नीलाम, निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि
बीएफ-7 के स्टोव क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) डीएल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ) सौम्य तोकदार, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) अनूप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एसके घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (पीबीएस) राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राकेश जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) एचके पाठक, महाप्रबंधक प्रभारी (एलडीसीपी) केके तिर्के और महाप्रबंधक प्रभारी (एसपी-3) एमआरके शरीफ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने इस परियोजना को शुरू करने और इसका मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महाप्रबंधक (बीएफ) राजेश चामोर्शीकर ने एक समर्पित अंतरविभागीय टीम के सहयोग से सुरक्षा और दक्षता पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया। साथ ही कड़े सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करते हुए इस परियोजना का नेतृत्व भी किया।
इस परियोजना का महत्व, बीएफ-7 स्टोवों में आवश्यक हॉट ब्लास्ट तापमान को बनाए रखने की क्षमता में निहित है, जो ईंधन की खपत और गर्म धातु उत्पादन को अनुकूलित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सीओजी बूस्टर से मिश्रित गैस के कैलोरी मान (सी.वी.) में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे ईंधन की खपत और उत्पादन लागत में कमी आएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: राउरकेला स्टील प्लांट, स्कूल और संस्थाओं में पूजे गए गणेश जी
परियोजना का विशेष जोर सुरक्षा पर है जो सराहनीय है, जिसमें इनलेट और आउटलेट यू-सील, प्रवाह नियंत्रण वाल्व और स्वचालन जैसे सुरक्षा उपाय एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SBI से रिटायर भिलाई के लेखक शरद की कहानी पर बनी फिल्म धूम मचा रही ओटीटी पर
प्रवाह नियंत्रण वाल्व और आउटलेट गेट वाल्व के साथ सीओजी बूस्टर का स्वचालन, गैस के दबाव और तापमान जैसे विभिन्न मापदंडों की निगरानी के साथ, परिचालन दक्षता और सुरक्षा में विशिष्ट योगदान देता है। इस कार्यक्रम ने सभी कर्मचारियों हेतु एक सुरक्षित कार्यक्षेत्र वातावरण बनाने के लिए हमारे नेतृत्व और हमारी प्रतिबद्धता व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान किया, जो किसी भी औद्योगिक सेटिंग में सर्वोपरि है।
बीएफ-7 स्टोव हीटिंग के लिए सीओजी बूस्टर का सफल उद्घाटन से परिचालन दक्षता और सुरक्षा दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जो हमारी कार्यक्षेत्र की सुगमता के समग्र सफलता में योगदान देगा। ज्ञात हो कि ‘बीएफ-7 सीओजी बूस्टर’ केवल घरेलू संसाधनों से स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ) सौम्य तोकदार द्वारा दिया गया।