उच्च पेंशन की ताज़ा खबर: EPS 95 हायर पेंशन और Exempted ट्रस्ट पर EPFO आयुक्त का बड़ा बयान, खुशी से उछल पड़े पेंशनभोगी

Higher Pension Latest News: EPFO ​​Commissioner's big statement on EPS 95 Higher Pension and Exempted Trust, pensioners happy
फास्ट ट्रैक पर कार्य किया जा रहा। ईपीएफओ की पुरानी सब कमेटियों की रिपोर्ट्स के कंसोलिडेशन का कार्य पूरा हो चुका है।
  • ईपीएफओ के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त चंद्रमौली चक्रवर्ती की बात से बढ़ी उम्मीद।
  • NATIONAL AGITATION COMMITTEE-NAC के सदस्य श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे से भी मिले।
  • ईपीएस 95 हायर पेंशन का लाभ पेंशनभोगियों को दिलाने की कवायद।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर परेशान होने वाले पेंशनभोगी के लिए यह समाचार उम्मीद बढ़ाने वाला है। पैसा जमा कराने के बाद भी पेंशन न चालू होने पर ईपीएफओ की ओर से आधारिक बयान सामने आया है। इसका दावा NAC ने किया है।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं

NATIONAL AGITATION COMMITTEE-NAC के सदस्य श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और ईपीएफओ के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त चंद्रमौली चक्रवर्ती से मिले। मुलाकात के दौरान हायर पेंशन और Exempted ट्रस्ट पर अच्छी खबर दी गई, जिससे पेंशनभोगी काफी उत्साहित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर, इनकी बातों में दम है तो निश्चित रूप से उच्च पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र का निधन, पीएम मोदी भी दुखी

प्रतिनिधि मंडल की बैठक अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त चंद्रमौली चक्रवर्ती के साथ दिल्ली में हुई। NAC प्रतिनिधि मंडल की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि अभी तक न तो मिनिमम पेंशन वृद्धि की घोषणा हुई है और न ही Exempted Establishments के प्रलंबित प्रकरणों के निपटारे के विषय में कोई कार्रवाई।

ये खबर भी पढ़ें: Vigilance Awareness Week 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने Walkathon में मिला कदम से कदम

नाराज पेंशनभोगियों के संगठन को जानकारी देते हुए अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त चंद्रमौली चक्रवर्ती ने बताया कि मंत्री जी के दिशा निर्देश के अनुसार हम फास्ट ट्रैक पर कार्य कर रहे हैं। पुरानी सब कमेटियों की रिपोर्ट्स के कंसोलिडेशन का कार्य पूरा हो चुका है। नई सब कमेटियों का गठन भी हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: NATIONAL AGITATION COMMITTEE पर सवालात कम और इल्जामात ज्यादा, पढ़िए तगड़ा जवाब

सब कमेटी ऑन HR की मीटिंग हो चुकी है। एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग भी 06.11.2024 को है। CBT की मीटिंग भी जल्दी है। मिनिमम पेंशन वृद्धि की मांग पर मंत्री की देख रेख में कार्य शुरू है। हायर पेंशन के Exempted Establishments के प्रलंबित प्रकरणों में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 2000 तक पेंशन बढ़ाने के लिए 4000 करोड़ सालाना की दरकार

नजर CBT की 6 नवंबर को बड़ी बैठक

बता दें कि NATIONAL AGITATION COMMITTEE-NAC के सदस्य श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। अब सबकी नजर CBT की 6 नवंबर को होने वाली बैठक पर है, जहां कुछ सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन और कमांडर अशोक पर उठी अंगुली, मिला करारा जवाब…

इधर-ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग भी

केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी चंद्रमौली चक्रवर्ती-अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, ईपीएफओ, नई दिल्ली, हरभजन सिंह सिद्धू-सीबीटी सदस्य तथा कर्मचारी प्रतिनिधि, HR पर सब कमेटी (CBT), आर कारुमलाय्यन-सीबीटी सदस्य तथा कर्मचारी प्रतिनिधि- एक्जीक्यूटिव कमेटी, (CBT), BMS प्रतिनिधि विनोद यादव, प्रभारी व सुनील सिंह यादव-सहप्रभारी, अनुराग ठाकुर-सांसद, मनोज तिवारी- सांसद से मिलकर न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की भी मांग कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर