BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार

HOD could not provide gifts to BSP personnel, demands from DIC
विभाग प्रमुख की उदासीनता के कारण कई विभागों में नहीं मिला नॉन फाइनेंशियल अवार्ड। इंटक यूनियन ने उठाया मुद्दा। प्रबंधन से मांग।
  • कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया जाना है उपहार।
  • 6 माह पहले ही दिया जाना था गिफ्ट, अब तक नहीं मिला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel plant) से एक मायूस करने वाली खबर आ रही है। कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाले नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम (Non Financial Motivation Scheme) को प्रबंधन डकार गया है। कर्मचारियों को लाभ से वंचित रखने का मामला तूल पकड़ चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी के नाम का ज्ञापन सौंप कर कहा कि संयंत्र के जिन विभाग प्रमुखों की उदासीनता के कारण अभी तक कर्मियों को नॉन फाइनेंशियल अवार्ड (NON Financial Award) नहीं मिला है। उन्हें निर्देशित करें कि वह जल्द से जल्द नॉन फाइनेंशियल अवार्ड कर्मचारियों को दिलाएं।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

इंटक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आईआर विभाग के महाप्रबंधक विकास चंद्रा से मुलाकात कर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम का ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने कहा है कि भिलाई प्रबंधन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए नॉन फाइनेंशियल स्कीम चालू किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

इस वर्ष यह स्कीम 30 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक लागू रही। इसके तहत सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई। कई विभागों द्वारा इस स्कीम के तहत गिफ्ट या कूपन वितरित किया कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

6 महीने बाद भी कई विभागों में नहीं मिले गिफ्ट

यूनियन ने कहा कि नॉन फाइनेंशियल स्कीम (Non Financial Scheme) की राशि निर्धारित होने के लगभग 6 महीने बाद भी संयंत्र के कई विभागों में अभी तक इस स्कीम का लाभ विभाग प्रमुख की उदासीनता के कारण कर्मियों को नहीं मिल पाया है। भिलाई सहित सेल में वेज रिवीजन एवं बोनस को लेकर कर्मियों में आक्रोश है। इस दौरान कई विभाग प्रमुखों द्वारा कर्मियों के प्रति इस तरह की उदासीनता से कर्मियों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

इन विभागों का नाम उछला

यूनियन ने निदेशक प्रभारी से मांग किया स्टोर्स, पावर प्लांट, एमआरडी, आरईडी, नगर सेवा विभाग, चिकित्सा विभाग सहित संयंत्र के कई विभागों में अभी तक नॉन फाइनेंशियल अवार्ड नहीं दिया गया है, उनके विभाग प्रमुख को जल्द से जल्द नॉन फाइनेंशियल अवार्ड देने के लिए निर्देशित करें।

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

बीएसपी प्रबंधन से वार्ता के दौरान ये रहे मौजूद

इस दौरान आईआर के सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित, यूनियन महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उप महासचिव रमाशंकर सिंह, वरिष्ठ सचिव ज्ञानेंद्र पांडेय, सचिव राकेश तिवारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे