बोकारो स्टील प्लांट में भीषण हादसा, इंजन की चपेट में आने से मजदूर का कंधे से कटा हाथ

Horrific accident in Bokaro Steel Plant workers hand got cut off from shoulder after being hit by a loco

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। बीएसएल के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में 52 वर्षीय मजदूर हादसे की चपेट में आ गया है। मजदूर दाल चंद पंडित का एक हाथ कट गया है।

बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-1 में मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे लोको का कपलिंग खोलते समय मजदूर चपेट में आ गया। इंजन की चपेट में आने से उसका एक हाथ कंधे से कट गया। मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए।

मौके पर मौजूद कर्मचारी तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। बोकारो जनरल हॉस्पिटल में सर्जरी आदि की तैयारी शुरू कर दी गई है। जख्मी मजदूर फिलहाल, होश में बताए जा रहे हैं। वह बातचीत कर रहे हैं। डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। मजदूर के बेहतर इलाज के लिए पूरी टीम लगी हुई है।

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि शाम लगभग 6.15 में एसएमएस -1 के स्ट्रिपर यार्ड में लोको के डी-कपलिंग के दौरान ठेका कर्मी दाल चंद पंडित उम्र 51 वर्ष एक दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें उनकी बांयी हाथ कटने की जानकारी मिली है। उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में तुरंत ले जाया गया और इलाज आरम्भ कर दिया गया है।