Suchnaji

Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-2 का नया रिकॉर्ड, मिठाई लेकर पहुंचे DIC-ED

Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-2 का नया रिकॉर्ड, मिठाई लेकर पहुंचे DIC-ED
  • 8850 टन स्लैब का पिछला सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय उत्पादन 28 दिसंबर, 2022 को हासिल किया गया था, जबकि 8521 टन क्‍वायल का एक दिन का सबसे अच्छा उत्पादन 26 जून, 2023 को हासिल किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने 12 जुलाई3 को एक दिन में हॉट रोल्ड (एच.आर.) क्‍वायल उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया है। मिल ने 9030 टन स्लैब रोल किया और 8797 टन वजन का एच.आर. क्‍वायल का उत्‍पादन किया है, जो इसके प्रारंभ के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

AD DESCRIPTION

8850 टन स्लैब का पिछला सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय उत्पादन 28 दिसंबर, 2022 को हासिल किया गया था, जबकि 8521 टन क्‍वायल का एक दिन का सबसे अच्छा उत्पादन 26 जून, 2023 को हासिल किया गया था।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी तथा बोकारो स्‍टील प्‍लांट के अतिरिक्‍त प्रभार डीआईसी आतनु भौमिक के साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके.शतपथी और कार्यपालक निदेशक (परियोजना) पीके.साहू, मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (खान) पीके.रथ, मुख्‍य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्‍त एवं लेखा) ए.के.बेहुरिया और मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) देबब्रत दत्ता ने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए कर्मीसमूह को बधाई देने के लिए एच.एस.एम.-2 का दौरा किया। कर्मचारियों को मिठाइयां भेंट कीं। इस अवसर पर कई मुख्य महा प्रबंधक, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

एचएसएम-2 और संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने शीर्ष प्रबंधन को संयंत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एम.टी.पी.ए.) की क्षमता वाली हॉट स्ट्रिप मिल-2, भारत में एक अग्रणी सुविधा है जो विश्व स्तरीय एच.आर. क्‍वायल का उत्पादन करने में माहिर है। नवीनतम और परिष्कृत तकनीक से लैस मिल, गुणवत्ता, फिनिश, आयाम और अन्य कड़ी से कड़ी मापदंडों वाली ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।