प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी

Houses will be available under Pradhan Mantri Awas Yojana, lottery will be drawn on June 17 in Bhilai
  • जो हितग्राही पूर्व से आवेदन कर चुके हैं और मकान का 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा किए हैं, उनको मौका।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र (Nagar Palika Nigam Bhilai Area) के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की खुली लाटरी पद्वति का आयोजन 17 जून को रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

मोर मकान-मोर चिन्हारी एवं मोर मकान-मोर आस घटक से निर्मित मकानों का आवंटन होना है। जो हितग्राही पूर्व से आवेदन कर चुके हैं और मकान का 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा किए है।

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा IED ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल-सीएम ने ये कहा

उन्हें निगम मुख्य कार्यालय सभागार में समय दोपहर 3:30 बजे से लाटरी निकालकर मकान आवंटन किया जाएगा। पात्र हितग्राहियो को जिस स्थल का मकान निर्माण पूर्ण हो गया है, उन जगहों का मकान आवंटन किया जाएगा। हितग्राही निर्धारित समय पर उपस्थित होकर लाटरी में भाग ले सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार