Suchnaji

भिलाई शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं सुधरी तो ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना

भिलाई शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं सुधरी तो ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना
  • भिलाई के महापौर और आयुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा की। निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो, रौशन हो शहर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था अगर नहीं सुधरी तो एक्शन होना तय है। लाइट बंद की शिकायत का निराकरण समय में नहीं किया गया तो ठेका प्राप्त एजेंसी के विरूद्व जुर्माने की कार्यवाही किया जाएगा। शहर के सभी बिजली खम्भो की नम्बरिंग करके बंद लाइटों (Off Lights) को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : नागालैंड में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट फिटनेस कैंप की कोच बनी छत्तीसगढ़ की बेटी शयला आलम, दुर्ग रेलवे कॉलोनी चर्चा में

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

निगम के सभागार में महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास ने निगम में चल रहे निर्माण कार्य, अप्रारंभ कार्य, पौधारोपण, मार्ग प्रकाश सहित सभी कार्यों की समीक्षा किया। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें तथा निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: बोनस, एनजेसीएस और लोकल मुद्दे को लेकर DSP INTUC ने किया प्रदर्शन

5 घंटे चले मैराथन बैठक में आयुक्त रोहित व्यास (Commissioner Rohit Vyas ) ने सम्पूर्ण निगम क्षेत्र (Nigam Area) में चल रहे कार्य का जोनवार समीक्षा किया। उन्होंने जोन-03 मदर टेरेसा नगर में ज्ञानोदय स्कूल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त किया। उप अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें : पाटन, कवर्धा, धमतरी और पिथौरा के विकास का मॉडल तैयार, 2031 का मास्टर प्लान लागू

इसी प्रकार कुरूद क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन निर्माण (Anganwadi building construction) का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किये जाने पर आक्रोश जताया और एक सप्ताह में निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जोन आयुक्त का दिया। उन्होंने सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में स्थापित बिजली खंबों का नम्बंरिग इस सप्ताह पूर्ण कर बंद लाइटों को चालू करने के निर्देश भी दिए।

ये खबर भी पढ़ें : Durg जिले की पहली डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में तैयार, 10 लाख ई-बुक से कीजिएगा UPSC, CG PSC, रेलवे, BANK,SSC की तैयारी

बैठक में ही मार्ग प्रकाश के ठेका प्राप्त कंपनी ई.एस.एल. (ESL) को प्रतिनिधि को बुलाकर जाना कि कितनी लाइट बंद है और क्यों बंद है। आयुक्त रोहित व्यास ने  कहा कि तय समय में शहर की सभी बंद लाइट को बदल कर मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त कर लें। अन्यथा कंपनी के विरूद्व जुर्माने की कार्यवाही किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : हाउस लीज: BSP OA के प्रयासों से 378 लीजधारकों को मिला लीज डीड रजिस्ट्रेशन का तोहफा

उन्होंने सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक तथा नंदनी रोड में सड़क चौड़ीकरण में आ रहे अतिक्रमण को खाली कराकर कार्य प्रारंभ करने को कहा। आयुक्त रोहित व्यास (Commissioner Rohit Vyas ) ने वाटर एटीएम (Water ATM) की स्थापना, मंच निर्माण, डोमशेड, सीमेंटीकरण सड़क, सड़कों का डामरीकरण, वाटर कूलर की स्थापना, पेयजल हेतु राइजिंग पाइप लाइन बिछाने का कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, बोर खनन, पौधारोपण आदि कार्यों का जोनवार एवं वार्डवार समीक्षा किए।

ये खबर भी पढ़ें BSP Sector 4 Water Tank Accident: सेक्टर-6 जर्जर पानी टंकी के नीचे कब्जा कर रहने वाले 25 परिवारों पर एक्शन

बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, सभी योजना के नोडल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक एवं उप अभियंता उपस्थित रहे।