EPS 95 का न्यूनतम पेंशन 1000 नहीं 7500 रुपए करें, देशभर में 15 मार्च को रास्ता रोकेंगे पेंशनर्स
पूरे देश में 15 मार्च को ठीक 11 बजे प्रत्येक राज्य में रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस-95 पेंशनर्स द्वारा न्यूनतम पेंशन को एक हजार रुपयों से बढ़ाकर 7500 रुपए महीना करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सही क्रियान्वय, पेंशनर्स को मुफ्त चिकित्सा सुविधा, विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत करने इत्यादि मांगों को लेकर 5 मार्च को “रास्ता रोको आंदोलन व धरना प्रदर्शन” का आयोजन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Durgapur steel plant की महिला कर्मचारियों का क्या आपने देखा है ये रूप
राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी का कहना है कि वृद्ध पेंशनर्स के इन मांगों को लेकर, राष्ट्रीय संघर्ष समिति, कमांडर राउत, राष्ट्रीय अध्यक्ष और वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में लगातार पिछले कई वर्षों से संघर्षरत है।
प्रधानमंत्री सहित वित्त मंत्री, रोजगार एवं श्रम मंत्री, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त इत्यादि के अलावा राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं से भी मिल चुके हैं। मगर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को भविष्य निधि संगठन द्वारा मनमाने ढंग से व्याख्या करके लाखों पेंशनर्स के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है।
उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन को अनिवार्य कर देने से योग्य पात्र पेंशनर्स अपना आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। पोर्टल को इस ढंग से विकसित किया गया है कि इसमें सफलतापूर्वक आवेदन नहीं किया जा सकता। लगता है जैसे पेंशनर्स के विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया है कि इन्हें उच्च पेंशन से वंचित कर दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी 10-15 हजार से ज्यादा गंवाकर कर रहे 9 हजार 500 का इंतजार
होना तो यह चाहिए कि स्थानीय भविष्य निधि संगठन द्वारा जहां-जहां पर पेंशनर्स की संख्या अधिक है, जैसे भिलाई, रायपुर, बैलाडीला, जगदलपुर, कोरबा इत्यादि में स्टाफ के साथ कैंप लगवा दिया जाता, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 1 सितंबर 2014 के पूर्व के पेंशनर्स का पोर्टल ही समय पूर्व, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बंद कर दिया गया है।
इन परिस्थितियों में “राष्ट्रीय संघर्ष समिति” के सामने आंदोलन की सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है। अतः पूरे देश में 15 मार्च को ठीक 11 बजे प्रत्येक राज्य में रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर पंडरी में यह आंदोलन होगा और सभी ईपीएस-95 पेंशनर्स इसमें शामिल होकर एकजुटता का परिचय देंगे। रास्ता रोको आंदोलन के बाद क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बीएसपी के एक्स आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसआर दास, यूवरदराजन-अध्यक्ष एफसीआई रिटायर्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, नारायण भावसार-अध्यक्ष, सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ राज्य वन विकास निगम, पीएल सोनी-सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ बालको, उमेश उपाध्याय-दुर्ग जिला अध्यक्ष एनए, आरके वर्मा-अध्यक्ष एनएसी एजाजुर्रहमान राजनांदगांव, एसजे कुरेशी-रिटायर्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन एचएससीएल, सय्यद गफ्फार अली-इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सीआईडीसी ने अपने सदस्यों से एकजुट होकर 15 मार्च के रास्ता रोको आंदोलन में सम्मिलित होने की अपील की है।