इंटक भिलाई का गणतंत्र दिवस रहा खास, रिटायर्ड नेता आए और पास

INTUC Bhilai Republic Day was Special Retired Leaders Honored
  • स्टील इम्पलाईज यूनियन इंटक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्पलाइज यूनियन इंटक के कार्यालय सेक्टर-4 में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा एवं महासचिव संजय साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके पश्चात राष्ट्रगान संपन्न हुआ और दोनों पदाधिकारियों ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान स्टील इम्पलाईज यूनियन इंटक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया गया।

सम्मानित होने वालों में पीयूष कर, आर.सी. अग्रवाल, बी.डी. भीते, ए.के. सिंह, एस.के. बघेल, एन.एस. बन्छोर, ए.के. विश्वास, पी.वी. राव, रमेश तिवारी, मदन सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, वी. के .मजूमदार, संतोष साव, शेखर शर्मा, के राजशेखर, उमापति मिश्रा एवं प्रदीप पाठक शामिल रहे।

इस अवसर पर स्टील इम्पलाईज यूनियन इंटक के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, यूनियन सदस्यगण तथा स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।