सूचनाजी न्यूज, रायपुर। जम्मू और कश्मीर में आज वोटिंग हो रही है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए 25 सितंबर दिन बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। वोटिंग के शुरुआती घंटों पर नजर डाले तो कहीं तेज तो कहीं तेज मतदान हो रहा है।
सबसे कमजोर मतदान की बात करें तो श्रीनगर जिले में अब तक केवल 11.67 फीसदी ही मतदान हो पाया है। जबकि रियासी जिले में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया हैं, जहां 33.39 फीसद वोटिंग हो चुकी है। इसी तरह से गांदरबल जिले में 27.20 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। जबकि पुंछ जिले में 33.06 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बडगाम में 25.53 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। राजौरी में 30.04 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
हम आपको बता दें कि फिलहाल मतदान जारी है। शाम तक वोटिंग होगी। लाइन में लगे आखिरी वोटर को भी मतदान करने दिया जाएगा। इसलिए अभी वोटिंग के ये शुरुआती आंकड़ें है। आज रात तक अनुमानित और कल तक वोटिंग के वास्तविक आंकड़ें सामने आने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी
गौरतलब है कि केन्द्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा के लिए वोटिंग कराए जा रहे है। यहां वोटिंग तीन चरणों में निर्धारित की गई है। पहले चरण के तहत कुल 24 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जबकि आज यानी 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। वहीं अंतिम और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 सीट पर वोटिंग होगी। तीनों ही चरण के बाद एक साथ आठ अक्टूबर को काउंटिंग होगी।