रेस्ट रूम का सौंदर्यीकरण, गार्डेनिंग, मेन कंट्रोल रूम का रेनोवेशन, CWPH में वाटर कर्टेनिंग, उच्च गुणवत्ता के टेबल-चेयर की व्यवस्था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के PBS टरबाइन सेक्शन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल के बीच भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस नवनिर्मित स्थल को “कर्म सागर स्थल” नाम दिया गया है, जो कर्मचारियों को राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की निरंतर प्रेरणा देने का उद्देश्य रखता है।
प्रतिमा की स्थापना सीजीएम (पावर फैसिलिटीज़) राजीव पांडे ने की। इस अवसर पर विभाग प्रमुख शेख ज़ाकिर, टरबाइन सेक्शन इंचार्ज वीएस देवांगन, PEM विभाग के महाप्रबंधक राहुल निगम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सीजीएम (पावर फैसिलिटीज़) राजीव पांडे ने कहा: “कर्म सागर स्थल केवल एक प्रतिमा स्थल नहीं, बल्कि यह कर्मचारियों को कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करने की प्रेरणा देता रहेगा।”
विभाग प्रमुख शेख ज़ाकिर ने कहा: “यह स्थल PBS परिवार की एकजुटता और समर्पण का प्रतीक है, जो कर्मचारियों को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करेगा।”
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मेन गेट मार्ग दिखेगा चकाचक, लगे बस्तर आर्ट और पीएम ट्रॉफी
जीएम (टरबाइन) विद्यासागर देवांगन ने कहा: कर्म सागर स्थल का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में यह भावना जगाना है कि देशभक्ति केवल शब्दों या नारों तक सीमित न रहकर हमारे हर कार्य, हर निर्णय और हर जिम्मेदारी में झलकनी चाहिए। जब हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, तभी सच्चे मायनों में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे पाते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से वाई.के. कोसे, ,जी.पी. वर्मा, नागेश्वर प्रसाद, रमेश चौधरी, अरविंद सिंह, ओ.पी. सोनबोइर, सी.एम. साहू, राहुल शर्मा, निरंजन सिंह, वासुदेव बंजारें, आर.सी. मैथ्यू सहित टरबाइन सेक्शन के कर्मचारी अधिकारी गणों का योगदान रहा।
टरबाइन सेक्शन में एथिकल स्टील की पहल
टरबाइन सेक्शन में कर्मचारियों के लिए एथिकल स्टील के पैरामीटर जिसमें सुरक्षा, हाउस कीपिंग, टेक्नोलॉजिकल डिसिप्लिन, हैप्पीनेस जैसे पैरामीटर लागू किए गए हैं। इसके तहत PPE की उचित उपलब्धता, रेस्ट रूम का सौंदर्यीकरण, गार्डेनिंग, मेन कंट्रोल रूम का रेनोवेशन, CWPH में वाटर कर्टेनिंग, उच्च गुणवत्ता के टेबल-चेयर की व्यवस्था, इन-हाउस किचन, टॉयलेट का नवीनीकरण और पेंटिंग जैसे कार्य प्रमुख रूप से पूरे किए गए हैं।
इन पहलों से न केवल कार्यस्थल का वातावरण अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बना है, बल्कि कर्मचारियों में सकारात्मकता, सुविधा और कार्यकुशलता को भी बढ़ावा मिला है।