- दोपहर 1.45 से पौने 3 बजे तक नेशनल हाइवे को जाम किया गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार हत्या कांड को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दुर्ग-भिलाई बंद का आह्वान सफल रहा। व्यापारियों ने पूरा साथ दिया और दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकानों का ताला नहीं खोला। दोपहर बाद से दुकानें खोल दी गई है। वहीं, धरना-प्रदर्शन को आक्रामक करने की कोशिश की गई। करीब एक घंटे तक नेशनल हाइवे को ही जाम कर दिया गया।
पूरा आंदोलन ही दो गुट में हो गया था, जिसको समय रहते संभाल लिया गया। सिख पंचायत ने बाजार बंद का आह्वान किया गया था। इसके समर्थन में रायपुर से भी युवाओं की टोली भिलाई पहुंची। खुर्सीपार थाने के बाहर चल रहे धरनास्थल पर प्रशासन विरोध नारेबाजी की गई।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
इसके बाद कुछ युवाओं का गुट नेशनल हाइवे पर ही बैठ गया। देखते ही देखते क्षेत्रीय महिलाएं भी हाइवे पर बैठ गईं। इस तरह हंगामा बढ़ता गया। पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की। एएसपी संजव ध्रुव खुद मौके पर मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत
पुलिस के साथ स्थानीय सिख पंचायत ने भी हाइवे को जाम करने का विरोध किया। आक्रोशित लोगों को समझाकर किसी तरह रास्ता खाली कराया। दोपहर 1.45 से पौने 3 बजे तक नेशनल हाइवे को जाम किया गया था। हाइवे जाम होने से वाहनों की कतार लगी रही। आवागमन बाधित हो गया था।
ये खबर भी पढ़ें: भारत का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा
दूसरी ओर हिंदू युवा मंच ने हत्या कांड के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन प्रमुख़ गोविंदराज नायडू ने बताया कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई, जिससे मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई, जो कि अत्यंत निंदनीय है। यह कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा शहर का सौहाद्रपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश है, जिसका पूरा हिंदू समाज विरोध करता है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
इस मौके पर हिंदू युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकुमार नायर, जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह, राजा देवांगन, वीरेंद्र सिंह, जय देवांगन,हरी जगबेड़ा, दिनेश मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा, राज गुप्ता, राहुल परिहार, बंटी उपरीकर, नीरज देवांगन, शिवांश वैष्णव, हर्ष पदमवार, रोशन सिंह राजपूत, समर साहू सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।