श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने राज्य सरकारों की रिपोर्ट NHRC को भेजी, Amazon के श्रमिकों का भी जिक्र

  • श्रम कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Labor and Employment Ministry ) ने फॉक्सकॉन द्वारा विवाहित महिलाओं के साथ भेदभाव के मामले में तमिलनाडु सरकार के श्रम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के पास भेज दी है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant Biometric: कम स्पीड में जाना, घर लौटकर आना, लाश मत लाना, बदल दीजिए आदत

एक अलग सूचना में, मंत्रालय ने एनएचआरसी को अमेज़न के गोदाम में श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में हरियाणा सरकार की विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: 7500 रुपए EPS 95 Pension पर अचानक बढ़ी सक्रियता, मंत्री, सचिव और National Agitation Committee की बैठकें शुरू

रिपोर्ट में अमेज़न द्वारा श्रम कानूनों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि राज्य सरकार ने संबंधित श्रम कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: 7500 रुपए EPS 95 Pension पर अचानक बढ़ी सक्रियता, मंत्री, सचिव और National Agitation Committee की बैठकें शुरू