Suchnaji

Latest Job: फिर आई शानदार Vacancy, 102 Post, जल्द करें Apply

Latest Job: फिर आई शानदार Vacancy, 102 Post, जल्द करें Apply
  • नाबार्ड में निकली वैकेंसी। ऐसे करें अप्लाई। देखिए ऑफिशियली वेबसाइट। करिए चेक।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। जॉब सर्च (Job Search) करने वालों से लिए एक और नोटिफिकेशन (Notification) आ चुका है। सौ से ज्यादा पोस्ट पर फिर भर्ती होने वाली है। कैंडिडेट्स तैयारियों में जुट गए है। जरूरी प्रॉसेस को अप्लाई भी कर रहे है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली कांड पर जागा दुर्ग प्रशासन, दुर्ग-भिलाई के कोचिंग सेंटरों पर छापा

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट या NABARD (NABARD Recruitment 2024) द्वारा नए उम्मीदवारों को रिक्रूट किया जाएगा। नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट नाबार्ड (Interested Candidates NABARD) की ऑफिशियली वेबसाइट www.nabard.org पर विजिट कर सकते है और यहीं से अप्लाई भी कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: देश में कुल शहरी बेघर आबादी 9,38,348, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की जुबानी बेघर लोगों के लिए योजनाएं

नाबार्ड के इन पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 अगस्त 2024 या इससे पहले तक आप फॉर्म भर सकते है। इसके तहत एक सौ दो (102) पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन पर नजर डाले तो अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन होना चाहिए। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कैंडिडेट (Graduate Candidates in Engineering) ही इसमें अप्लाई कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर कब्जा: 8 में से अब सिर्फ 4 ही चालू, गेट तोड़कर बना CISF आफिस, CITU ने खोला राज

-इतनी लगेगी फीस

इसमें फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स से कुछ फीस भी ली जाएगी। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आठ सौ रुपए लिया जाएगा। PH, SC, ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स से 150 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: ई-श्रम पोर्टल पर 29.83 करोड़ से अधिक श्रमिकों का परिवार, पीएम-एसवाईएम है एक पेंशन योजना

-देखिए योग्यता

नाबार्ड की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। जबकि कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 साल या इससे कम ही होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश

-ऐसे होगा सलेक्शन

नाबार्ड में सलेक्शन के लिए कुछ मापदंड तय किए गए है। इसमें पात्र उम्मीदवार अप्लाई करने के बाद प्रीलिम्स में शामिल होंगे। फिर इसे क्लियर करने के बाद मेन एग्जाम होगा। इसे भी क्लियर करने के बाद इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा। संपूर्ण प्रक्रिया, मेरिट आदि के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: ई-श्रम पोर्टल पर 29.83 करोड़ से अधिक श्रमिकों का परिवार, पीएम-एसवाईएम है एक पेंशन योजना

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117