Lok Sabha Election 2024: 21 राज्य की 102 सीट पर वोटिंग, छत्तीसगढ़ की एक सीट पर अलग-अलग टाइम पर होगा मतदान

  • बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 72 हजार दो सौ सात मतदाता है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) का कुछ देर में आगाज हो जाएगा। चुनाव तारीखों सहित पूरा कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है। लेकिन चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण मतदाताओं की भूमिका शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। जबकि छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा में से पहले चरण में सिर्फ बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित सीट पर कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया, जिसके बाद अब यहां 11 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS बैठक में तय AWA का पैसा भी नहीं दे रहा SAIL BSP

पुराने रिकॉर्ड्स देखे तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री और बस्तर अंचल के ही सुकमा जिले की कोंटा सीट से विधायक (MLA) कवासी लखमा को मैदान में उतारा गया है। जबकि भाजपा की ओर से महेश कश्यप पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के क्रेन ऑपरेटर को कार ने मारी टक्कर, जख्मी,  BGH में भर्ती

14 लाख से ज्यादा है वोटर

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 72 हजार दो सौ सात मतदाता है। इसमें पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है। यहां पुरुष मतदाता सात लाख चार सौ 76 (7,00,476) है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 71 हजार छह सौ 79 (7,71,679) है। वहीं 52 तृतीय लिंग के मतदाता बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: 29 नक्सलियों के मारे जाने के ऑपरेशन के पीछे का BSF DIG ने खोला राज, चारा फेंका और नक्सली फंस         

जगदलपुर सीट पर अलग-अलग टाइमिंग में वोटिंग

बस्तर लोकसभा में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र है। इसमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी।

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 72 मतदान केंद्र में भी सुबह सात से दोपहर तीन तक ही वोट डाले जाएंगे। इसी तरह से समूचे बस्तर विधानसभा और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के शेष एक सौ 75 (175) मतदान केन्द्र में सुबह सात से शाम बजे तक वोटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक पर नेताओं को सस्पेंड, ट्रांसफर की धमकी, श्रमायुक्त को भेजा रिमाइंडर, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

संभाग मुख्यालय है जगदलपुर

सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जगदलपुर विधानसभा सीट पर अलग-अलग टाइमिंग में वोटिंग तय की गई है। असल में बस्तर लोकसभा क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित इलाका है।

यहां चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ा टॉस्क होता है। जबकि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहरी इलाका होने के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण अंचल भी आते है, जिसे संवेदनशील मानते हुए यहां दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग टाइम निर्धारित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP-BSL न्यूज: DIG, SP आफिस में तैनात पुलिस कर्मियों का परिवार कब्जे के मकान में, इधर-Bhilai में FIR की तैयारी

21 राज्य की 102 सीट पर होगी वोटिंग

गौरतलब है कि शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी। सात चरण में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के पहले फेज में 21 राज्य के एक सौ दो (102) सीटों के मतदाता अपने मदाधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयोग की आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले चरण के लिए कुल एक हजार छह सौ 25 (1,625) प्रत्याशी मैदान में है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन एकजुट, चार्ज हैंडओवर और गठित हुई मेडिकल इंश्योरेंस कमेटी