Suchnaji

Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर

Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर
  • व्हीकल्स के पार्ट्स और स्ट्रक्चर के लिए 25 हजार नौ से 38 करोड रूपए की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) सरीखी अनेक स्कीम इस फील्ड के डेवलपमेंट को बूस्ट कर रही है।
  • भारी उद्योग मंत्रालय PLI स्कीम के डेमोस्ट्रेशन के रिव्यू। ऑटोमोबाइल सेक्टर वर्ष 2030 तक विश्व का तीसरा बड़ा उत्पादक बन जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। तकनीकी विकास के साथ भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बड़े काम हो रहे है। यहां हर पखवाड़े किसी न किसी कंपनी का नया मॉडल लॉन्च हो रहा है। अब देश में बड़े लोगों के साथ-साथ मध्यम वर्गीय परिवार के साथ ही निम्न-मध्य लोग भी कारें खरीद रहे है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक पर नेताओं को सस्पेंड, ट्रांसफर की धमकी, श्रमायुक्त को भेजा रिमाइंडर, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी का नतीजा है कि भारत अब दुनिया में बड़े कार उत्पादक देशों में शामिल हो रहा है। इस उपलब्धि के साथ ही भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोजगार के कई अवसर बढ़ेंगे। लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

दरअसल, बीते दिनों भारी उद्योग मंत्रालय PLI स्कीम के डेमोस्ट्रेशन के रिव्यू के लिए एक कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP-BSL न्यूज: DIG, SP आफिस में तैनात पुलिस कर्मियों का परिवार कब्जे के मकान में, इधर-Bhilai में FIR की तैयारी

सरकार ने बीते दिनों बताया कि भारत देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर वर्ष 2030 तक विश्व का तीसरा बड़ा उत्पादक बन जाएगा। साथ ही इसी दिशा में कदम आगे बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि व्हीकल्स के पार्ट्स और स्ट्रक्चर के लिए 25 हजार नौ से 38 करोड रूपए की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) सरीखी अनेक स्कीम इस फील्ड के डेवलपमेंट को बूस्ट कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन एकजुट, चार्ज हैंडओवर और गठित हुई मेडिकल इंश्योरेंस कमेटी

नए जॉब क्रिएट होने की भी उम्मीद

ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुडे विशेषज्ञों का मानना हैं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तारित होने से न केवल इंडियन इकोनॉमी को लाभ होगा, बल्कि लाखों लोगों के लिए नए जॉब क्रिएट होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इससे युवाओं को ऑटोमोबाइल सेक्टर में अलग-अलग फील्ड के युवाओं को जॉब मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: कारखानों, संस्थाओं, Establishments में कर्मचारियों को इस तरह मिलेगी छुट्‌टी, पढ़िए किस राज्य में कब अवकाश

GDP में ऑटोमोबाइल सेक्टर की भूमिका बढ़कर करीब 7.1 फीसदी

गौरतलब है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से एक प्रमुख स्तम्भ में शामिल है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ऑटोमोबाइल सेक्टर की भूमिका बढ़कर करीब 7.1 फीसदी हो चुकी है।

यह साल 1992-93 में 2.77 फीसदी ही था। यह सेक्टर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर करीब दो करोड से ज्यादा लोगों को जॉब उपलब्ध करवाता है।

ये खबर भी पढ़ें : रीरामनवमी 2024: श्रीराम जन्मोत्सव समिति का 39वें साल भव्य आयोजन 17 को, मठ-मंदिरों से निकलेगी झांकी, महाप्रसाद लेने आइए