Suchnaji

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा विधानसभा चुनाव इस दिन, आचार संहिता लागू, 4 जून को आएगा रिजल्ट

Lok Sabha Elections 2024 LIVE:  लोकसभा और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा विधानसभा चुनाव इस दिन, आचार संहिता लागू, 4 जून को आएगा रिजल्ट
अज़मत अली, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) तारीख घोषित कर दी गई है। तमाम अटकलों के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चरणबद्ध तरीके से होने वाले मतदान की तारीख विस्तार से बताई।
शनिवार को दिल्ली में पत्रकारवार्ता के दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव (Assembly Election ) की तारीख घोषित की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar)  के अलावा नवनियुक्त दो चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और डॉ. सुखबीर सिंह संधू (Dr. Sukhbir Singh) भी मौजूद रहे।
  • 26 विधानसभा सीट पर उपचुनाव 
  • 4 जून को आएंगे नतीजे

पढ़िए विधानसभा चुनाव कब-कहां 

13 मई: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
19 अप्रैल : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
17 अप्रैल : सिक्किम (Sikkim)
13 मई, 20 मई: ओडिशा (Odisha)

543 सीट पर लोकसभा चुनाव 7 चरण में 

  • पहला चरण: 19 अप्रैल को 21 राज्यों में चुनाव होगा।
  • दूसरा चरण: 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण: 7 मई
  • चौथा चरण: 13 मई
  • पांचवां चरण: 20 मई
  • छठा चरण: 25 मई
  • सातवां चरण: 1 जून

छत्तीसगढ़ में यहां इस तारीख को चुनाव 

19 अप्रैल: बस्तर

AD DESCRIPTION

26 अप्रैल: राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद

7 मई: दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जहांगीर चांपा

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने क्या-क्या कहा-पढ़िए

  • 2100 आब्जर्वर को तैनात किया जा रहा है।
  • फोर्स की तैनाती आदि को लेकर सक्रिय भूमिका होगी।
  • 67 प्रतिशत वोट प्रतिशत को बढ़ाने पर फोकस है।
  • विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा।
  • राजनीतिक दलों से अपील है कि चुनाव आचार संहिता का पालन करें, गाली-गलौज और पर्सनल अटैक से बचें।
  • बशीर बद्र का शेर सुनाया और मुहब्बत का संदेश दिया। आपसी रंजिश से बचने की अपील।
  • जल्दी-जल्दी दोस्त बनना और दुश्मन बनने की प्रक्रिया कुछ ज्यादा ही चल रही है।

हिंसा रोकने के लिए यह प्रयास

  • प्रत्याशियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी साझा करना होगा। पार्टियों को यह भी बताना होगा कि आपने अपराधी को प्रत्याशी क्यों बनाया।
  • पैसा बांटने या किसी तरह से वोटर को प्रभावित करने वालों की फोटो चुनाव आयोग से साझा करें। 100 मिनट में टीम पहुंचेगी।
  • चुनाव में हिंसा का कोई प्रयोग नहीं होने देंगे। रक्त न बहने दें, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी।
  • टीवी, सोशल मीडिया, 1950 की लाइन और शिकायत पोर्टल की सुविधा कंट्रोल रूम में होगी।
  • हिस्ट्री की धर-पकड़ की जा रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन से चेकिंग की जा रही है।
  • 3 साल से अधिक जो अपने डिपार्टमेंट हैं, उन्हें बदलने का आदेश दिया गया है।
  • महात्मा गांधी ने कहा था-हिंसा का विरोध करता हूं, क्योंकि इससे फैली नफरत का असर बहुत समय तक रहता है।
  • पिछले 11 चुनाव में 33 करोड़ रुपए का कैश पकड़ा गया। एमपी, सीजी, राजस्थान आदि के चुनाव में कार्रवाई हुई थी।
  • सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर एक्शन होगा। सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल न करें। पहले पड़ताल करें।
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन होगा।
  • कोई भी पार्टी रेड लाइन को पार न करे।

वोटर के बारे में यह जानकारी है खास

  • 96.8 करोड़ वोटर है। 55 लाख ईवीएम है। 17 लोकसभा चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव अब तक आयोग करा चुका है।
  • 1.82 करोड़ नए वोटर हैं। 20 से 29 साल के बीच के 19 करोड़ वोटर। साढ़े 21 करोड़ वोटर यंग हैं।
  • 82 लाख लोग 85 साल से अधिक के वोटर हैं। इनमें से 2 लाख 18 से ज्यादा 100 वर्ष से ऊपर के भी हैं।
  • 88.5 लाख दिव्यांग वोटर हैं।
  • 16 जून को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
  • 85 साल से अधिक वालों का वोट घर से लेने की व्यवस्था की गई है। 40 प्रतिशत से ज्यादा के दिव्यांगों का वोट भी घर से कराया जाएगा। एक आदमी का वोट लेने भी जाएंगे।
  • 47.15 करोड़ महिला वोटर हैं।
  • खराब मौसम से बचने के लिए हर बूथ पर खास इंतजाम होगा।

स्टार प्रचारक पर भी नजर

  • चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को एडवाइजरी किया है। पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को सूचीबद्ध कर एक फाइनल एडवाइजरी दी है। यह नोटिस की तरह है। स्टार प्रचारक को इसका पालन करना होगा।
  • स्टार प्रचारक अगर उल्लंघन करेंगे तो एक्शन होगा।
  • पैसा, गिफ्ट बांटने वालों पर नजर होगी। हेलिकॉप्टर, प्लेन की चेकिंग की जाएगी।
  • फेक न्यूज फैलाने पर होगा एक्शन।
  • किसी पार्टी के पक्ष में खबर प्रसारित करना भी गलत है। किसी की लहर को दिखाना मना है, लिखना होगा कि यह विज्ञापन है।

सभी सीट पर प्रत्याशी तय होने से पहले चुनाव की तारीख आई 

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां की है। गणबंधन का दौर जारी है। इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम भी तय नहीं कर पाए हैं। इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है।