फ्रेंडशिप कप दिव्यांग T20 सीरीज पर मध्य प्रदेश का कब्जा, सीजी को 32 रन से हराया

  • छत्तीसगढ़ की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 61 रन बनाया। श्रीनिवास ने 15 रन, अनुज ने 11 रन बनाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विश्व दिव्यांग माह (World Disabled Month) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (Chhattisgarh Disabled Cricket Association) के तत्वाधान में फ्रेंडशिप कप दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच गुरुवार को खेला गया। मध्य प्रदेश ने टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Chairman Amarendu Prakash वेज रिवीजन का प्रश्न सुनते ही बोले-पहले जो जरूरी वह काम हो रहा…

12 ओवर में मध्य प्रदेश ने चार विकेट पर 93 रन बनाए। शिव प्रताप ने 29 रन, आकाश यादव ने 21 रन, गोपाल यादव ने नॉट आउट 14 रन, हिम्मत ने नॉट आउट 8 रन बनाया।

गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम से भानु एवं श्रीनिवास ने एक-एक विकेट लियाञ दो खिलाड़ी रन आउट हुए। बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 61 रन बनाया। श्रीनिवास ने 15 रन, अनुज ने 11 रन बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : किरीबुरू आयरन ओर माइंस के कर्मचारियों ने बोकारो में किया कमाल

मध्य प्रदेश के गेंदबाजी संजीव शर्मा ने तीन विकेट, शिव प्रताप ने दो विकेट, गोपाल यादव ने एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस तरह मध्य प्रदेश ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया है।

फ्रेंडशिप कप दिव्यांग T20 सीरीज पर कब्जा किया। मैच के अंपायर चिन्मय चतुर्वेदी, विकास वर्मा थे। स्कोरर विनोद देवघरे थे। इस सीरीज के बेस्ट बैट्समैन आकाश यादव, बेस्ट बॉलर शिव प्रताप, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज शिव प्रताप रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Civic Centre संग 5 स्थानों के अवैध चखना सेंटर पर बड़ा एक्शन, निगम- BSP ने किया ध्वस्त

एससोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट अभिषेक सिंह ने बताया फाइनल मैच एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश ठाकुर (डीएसपी क्राइम) थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे नरेंद्र बंछोर (अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट)। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एससोसिएशन के प्रेजिडेंट अरुण श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार-प्रबंधक यूनियन बैंक), आयोजन में अरुण श्रीवास्तव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) अभिषेक सिंह (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) श्रीमंत झा सेक्रेटरी, आकाश वैष्णव (प्रबंधक छत्तीसगढ़ दिव्यांग एसोसिएशन) सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: हार्ट-अटैक के संकेतों, छाती पर दबाव, रेस्क्यू ब्रीद का तरीका सीखा कर्मचारियों-अधिकारियों ने