महिला समिति बोकारो: पाक कला प्रतियोगिता, लज़ीज पकवान में ये विजेता

Mahila Samiti Bokaro: Cooking competition, these are the winners in delicious dishes
  • प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर शुक्ला बिस्वास, ज्योति, रंजना, दीप, यामिनी व मिन्नी विजेता रहीं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। महिला समिति बोकारो समाजसेवा के क्षेत्र में एक सुप्रसिद्ध नाम है. महिला समिति बोकारो  की अध्यक्ष अनीता तिवारी के कुशल नेतृत्व में समिति ने शुक्रवार को बोकारो क्लब के अभिनंदन कक्ष में सदस्याओं के लिए एक पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया. पाक कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

निर्णायक मंडली में अध्यक्ष अनीता तिवारी तथा उपाध्यक्ष इति रथ और देवजानी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों के पाक कला का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अपनी निर्णय सुनाई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर शुक्ला बिस्वास, ज्योति, रंजना, दीप, यामिनी व मिन्नी विजेता रहीं। सभी को सहभागिता के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ। मनोरंजक खेल तथा संगीत के माध्यम से कार्यक्रम का कुशल संचालन श्वेता कुमार  किया।

Vansh Bahadur

समिति की सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी ने सदस्यों को समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। समिति की कार्यकारिणी दल के सदस्य अभिरुचि प्रिया, अंजली, अनिशा, जया, प्रीति, सिम्मी एवं आशा ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। महिला समिति के सुरभि तथा स्वावलंबन केंद्र के कर्मियों के द्वारा बनाए नमकीन,मिष्ठान,मसाले,पापड़,सिलाई के वस्त्र इत्यादी की प्रदर्शनी रखी गई जिसकी सभी ने काफी सराहना की।