Bokaro Steel Plant को दुर्घटना रहित बनाएं, CGM से मिले भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के नेता

Make Bokaro Steel Plant Accident-Free Employees Union Meets CGM
  • मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा कराने की मांग दोहराई गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व मे शुक्रवार को एसएमएस 2 सीसीएस के मुख्य महाप्रबंधक डीके सक्सेना से मिला। सेफ्टी को लेकर काफी देर तक वार्ता हुई।

विभागीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा कराने की मांग दोहराई गई। दुर्घटना कम हो, स्किल्ड वर्कर का काम अन स्किल्ड वर्कर से नहीं कराया जाए, सुरक्षा सामग्री समय पर दिया जाए, वेलफेयर का ख्याल रखने की मांग की गई।

सीजीएम के साथ वार्ता में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एनके सिंह, शम्भु कुमार, संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महामंत्री, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह और घनश्याम आदि मौजूद रहे।