सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने सीजीएम एमडब्ल्यूआरएम मुनीश कुमार गोयल के नेतृत्व में इतिहास रच दिया है। लगातार 3 दिनों में एंगल 75 के रिकॉर्ड उत्पादन के जरिए मर्चेंट मिल ने सभी पिछले दिन और शिफ्ट रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
मर्चेंट मिल ने 28 जून को एंगल 75 गुणे 8 प्रोफाइल का 2225 टन और शिफ्ट में 838 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया। 29 जून को एंगल 75 गुणे 10 प्रोफाइल का 2202 टन और शिफ्ट में 862 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया। परंतु 30 जून को एंगल 75 गुणे 10 प्रोफाइल 2342 टन का रिकॉर्ड उत्पादन कर अपना पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। जीएम ऑपरेशन सुशील कुमार हरिरामानी ने बताया कि मर्चेंट मिल के सभी कर्मचारियों ने मिलकर एक साथ काम किया और समय पर पूर्णता से काम किया। इससे उत्पादन में बेहतरी हुई और रिकॉर्ड्स को तोड़ा जा सका।
मर्चेंट मिल की इस उपलब्धि ने भिलाई स्टील प्लांट को गर्व का अनुभव कराया है। यह स्टील उद्योग के क्षेत्र में नई मिसाल बन गई है और उत्पादकता में नए स्तर को छुआ है। मुनीश कुमार गोयल-सीजीएम (एमडब्ल्यूआरएम) के नेतृत्व में मर्चेंट मिल ने सबित किया है कि यदि योगदान और योजना सही हों, तो अपार सफलता हासिल की जा सकती है।