भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

Meter of new Director Incharge CR Mohapatra started in Bhilai Steel Plant, read his journey from RSP, BSL to BSP
  • 1 जनवरी 2024 को कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) का अतिरिक्त पद भी संभाले थे।
  • 15 नवंबर 2024 को बीएसएल में कार्यकारी निदेशक (कार्य) के रूप में कार्य प्रमुख बने थे।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के नवागत डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र भिलाई में कमान संभाल चुके हैं। गुरुवार सुबह इस्पात भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। यहां ईडी, सीजीएम स्तर के अधिकारियों ने स्वागत किया।

चितरंजन महापात्रा मंगलवार को ही दिल्ली से वर्चुअल चार्ज ले चुके हैं। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में अपने कॅरियर का नया युग शुरू करने से पहले सभी ईडी, सीजीएम और विभाग प्रमुखों के साथ बैठक का दौर शुरू हो चुका है। दोपहर में आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक है। बता दें कि बुधवार रात में वह भिलाई पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर ईडी एचआर पवन कुमार ने स्वागत किया था।

राउरकेला स्टील प्लांट से सफर हुआ था शुरू

Steel Authority of India Limited SAIL बीएसपी के नए डीआइसी Chittaranjan Mohapatra एक कुशल टेक्नोक्रेट और प्रशासक माने जाते हैं। सीआर महापात्र ने 1988 में क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राउरकेला से विज्ञान स्नातक (रासायनिक अभियांत्रिकी) की डिग्री प्राप्त की। 1 अक्टूबर 1989 को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में प्रबंधन प्रशिक्षु-तकनीकी (Management Trainee-Technical) के रूप में सेल में शामिल हुए।

चौंतीस वर्षों तक आरएसपी की सेवा

बीएसपी के निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्र ने राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के वायु पृथक्करण संयंत्र से प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने लगभग चौंतीस वर्षों तक आरएसपी की विभिन्न इकाइयों में विभिन्न पदों पर कार्य किया।

Shramik Day

वे क्रमशः 30 जून, 2017 और 31 मई, 2019 को महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) और महाप्रबंधक (सेवाएँ) के पद पर पहुंचे। इसके बाद, उन्हें 29 अक्टूबर, 2020 को आरएसपी में कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) के रूप में सामग्री प्रबंधन विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया।

बोकारो स्टील प्लांट में बतौर ईडी कामकाज

सीआर महापात्र को 15 जून, 2022 को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) (Bokaro Steel Plant) के कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) के पद पर पदोन्नत किया गया और उन्होंने बीएसएल में विभिन्न परियोजनाओं को चालू/पूरा करने में अथक परिश्रम किया।

बाद में, उन्होंने 1 जनवरी, 2024 को कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) का अतिरिक्त पद भी संभाला। अंततः वे 15 नवंबर, 2024 को कार्यकारी निदेशक (संकार्य) के रूप में कार्य प्रमुख बने। कार्यकारी निदेशक (कार्य) के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, बीएसएल ने कई उपलब्धियां हासिल कीं और उत्पादन और लाभप्रदता के मामले में नई ऊंचाइयों को छुआ।

तीन दशकों से अधिक का अनुभव

भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक के रूप में अपना नया कार्यभार संभालने से पहले वे कार्य प्रभाग के प्रमुख के रूप में प्लांट का नेतृत्व करते रहे। श्री महापात्र को प्लांट संचालन के विभिन्न पहलुओं में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वे बोकारो पावर सप्लाई कंपनी (प्रा.) लिमिटेड (बीपीएससीएल) के निदेशक मंडल में भी थे।